Coldplay Concert: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का रविवार को अहमदाबाद में आखिरी कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें उन्होंने अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. कॉन्सर्ट के दौरान बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' गाकर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
Trending Photos
Coldplay Ahmedabad Concert: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी को कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' का आखिरी कॉन्सर्ट था. जिसमें उन्होंने अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. क्रिस मार्टिन ने कॉन्सर्ट का समापन भारत माता को सलाम के साथ किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. दरअसल, कॉन्सर्ट के दौरान बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' गाकर अपने भारतीय फैंस को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
ये भारत में उनका आखिरी कॉन्सर्ट था, जिसकी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. खास बात ये है कि कोल्डप्ले के जो फैंस उनके इस कॉन्सर्ट का हिस्सा नहीं बन पाए उन्होंने इसका मजा ऑनलाइन लिया. जी हां, कोल्डप्ले का आखिरी कॉन्सर्ट का डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइवस्ट्रीम किया गया था. इस इवेंट में लाखों लोगों के साथ-साथ क्रिकेट खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के अलावा कई और फेमस लोग भी शामिल हुए. जैसे पार्थिव पटेल, प्रफुल्ल दवे, इशानी दवे और जिग्नेश मेवाणी.
जसप्रीत बुमराह के लिए कही ये बात
साथ ही अपने कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को एक खूबसूरत गाना भी डेडिकेट किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये बात मानी कि बुमराह ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को अपनी तेज गेंदबाजी से खत्म कर दिया, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. क्रिस ने कहा, 'ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे प्यारे भाई, तुम क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हो. हमें ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा कि तुमने इंग्लैंड को अपनी गेंदबाजी से खत्म कर दिया'. वायरल वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
कौन है वो गुमनाम संगीतकार? जिसको लेकर छलका ऋतिक रोशन के पिता का दर्द, बॉलीवुड में नहीं मिला सम्मान
भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस
कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई के गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था, जिसमें 80 हजार लोग शामिल हुए थे, जिनमें कई बॉलीवुड सितारे भी थे. अब 9 साल बाद बैंड भारत लौट आया. कोल्डप्ले के गाने जैसे 'हाय्म फॉर द वीकेंड', 'यलो' और 'फिक्स यू' भारत में बहुत पॉपुलर हैं. बैंड ने मुंबई में 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को तीन शो किए. इसके बाद अहमदाबाद में 25 और 26 जनवरी को दो शो हुए, जिसमें करीब 2 लाख से भी ज्यादा लोग आए. जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
Coldplay लेगा संन्यास?
भारत में कॉन्सर्ट से पहले क्रिस मार्टिन का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बैंड की रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ 12 एल्बम बनाएंगे, ये सच है. हमारे पास एक टाइम लिमि है. इससे पहले बॉब मार्ले, बीटल्स और हैरी पॉटर जैसे लोग भी ऐसा कर चुके हैं. बैंड के सभी सदस्यों ने इस फैसले पर सहमति जताई है. हमारा आखिरी एल्बम 2025 में आएगा. हालांकि, हमारे टूर और कॉन्सर्ट जारी रह सकते हैं, लेकिन बैंड अब और कोई नया म्यूजिक नहीं बनाएगा'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.