Besharam Rang Song Controversy: 'पठान' फिल्म हाल ही में प्रमाणन के लिए सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमेटी के पास पहुंची. फिल्म को बारीकी से देखा गया. यह फिल्म जनवरी 2023 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी है.
Trending Photos
Besharam Rang Song: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान पर हंगामा मचा हुआ है. खासतौर से इसके गाने बेशरम रंग को लेकर जिसमें दीपिका की बिकनी का कलर विवाद का केंद्र अब बन गया. अब खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा कुछ बदलावों को लागू करने की सलाह दी गई है.
फिल्म हाल ही में प्रमाणन के लिए सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमेटी के पास पहुंची थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा, 'पठान सीबीएफसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार नियत जांच प्रक्रिया से गुजरी. समिति ने निर्माताओं को फिल्म में गानों सहित सुझाए गए बदलावों को लागू करने और सिनेमाघरों में रिलीज से पहले संशोधित संस्करण जमा करने के लिए निर्देशित किया है.'
'समाधान ढूंढे जा सकते हैं'
जोशी ने कहा, ‘सीबीएफसी रचनात्मक अभिव्यक्ति और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच सही संतुलन खोजने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और उसका मानना है कि हम हमेशा सभी हितधारकों के बीच सार्थक बातचीत के माध्यम से समाधान ढूंढे जा सकते हैं.’
'क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच विश्वास की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण'
सीबीएफसी चेयरपर्सन ने कहा, 'जबकि प्रक्रिया का विधिवत पालन और कार्यान्वयन हो रहा है, मुझे यह दोहराना चाहिए कि हमारी संस्कृति और आस्था गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है और हमें सावधान रहना होगा कि यह सामान्य ज्ञान से परिभाषित न हो जाए जो फोकस को वास्तविक और सत्य से दूर ले जाए. और जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच विश्वास की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण है और क्रिएटर्स को इसके लिए काम करते रहना चाहिए.'
बता दें इस फिल्म का गाना 'बेशरम रंग' सबसे ज्यादा विवादों में है जो कि12 दिसंबर को ऑनलाइन रिलीज हुआ और जल्द चर्चा का विषय बन गया. कई लोगों ने गाने को पसंद किया, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने गाने को भगवा रंग की वेशभूषा के इस्तेमाल पर इसे आपत्तिजनक पाया.
एमपी के गृहमंत्री ने जताया गाने पर ऐतराज
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्रैक 'बेशरम रंग' के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गाने में भगवा परिधानों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं, और अगर उन दृश्यों को नहीं बदलने पर मध्य प्रदेश में पठान पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी. उन्होंने कहा, 'गाने की वेशभूषा पहली नज़र में आपत्तिजनक है. इसमें साफ दिख रहा है कि फिल्म 'पठान' के गाने को गंदी मानसिकता के साथ शूट किया गया है.'
बता दें सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान' फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं. यह फिल्म जनवरी 2023 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं