26 साल की इस हसीना ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ये हसीना हाल ही में 'बिग बॉस 18' में आई थीं. इन्होंने बताया कि कैसे एक बूढ़े आदमी ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की. ये वाक्या उनके जहन में ऐसा है कि वो इसे अब तक भूल नहीं पाई हैं.
Trending Photos
Eden Rose Casting Couch: कास्टिंग काउच एक ऐसा मुद्दा है जो सालों से चर्चा में रहा है. इससे टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक भी अछूता नहीं रहा. कई हसीनाएं कास्टिंग काउच को लेकर खुलासे कर चुकी हैं. अब इस कड़ी में 'बिग बॉस 18' की एक्स कंटेस्टेंट का भी नाम जुड़ गया है. इन्होंने कास्टिंग काउच की ऐसी दर्द भरी दास्ता सुनाई जिसे पढ़ने के बाद आप शॉक्ड हो जाएंगे.
26 साल की एक्ट्रेस की आपबीती
इस एक्ट्रेस का नाम ईडन रोज है. ई़डन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बूढ़े आदमी ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की. एक्ट्रेस ने कहा- 'एक शख्स ने उन्हें नंबर दिया था. मुलाकात अच्छी रही थी. इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बुलाया गया. वहां पर बताया गया कि प्रोजेक्ट है जिसमें कई बड़े स्टार्स भी होंगे. रोल भी वहां पर तय हो गया.'
मेरी जांघ पर हाथ रखा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'जिस आदमी से मीटिंग हुई उसके घर पर ही ऑफिस बना हुआ था. वहां पर कई कैमरे लगे हुए थे. कैमरे के बावजूद बूढ़े आदमी ने उनकी जांघ पर हाथ रखा जिसके बाद मैं चौंक गई. वो आदमी इतना बुड्ढा था कि एक दिन और सांस लेगा तो मर जाएगा. उसने कॉन्ट्रैक्ट दिया साइन करने के लिए. उस वक्त मैं बहुत यंग थी. जैसे ही जांघ पर हाथ रखा 5 मिनट के लिए मैं फ्रीज हो गई थी.'
विशाल ददलानी से जुड़ी बुरी खबर, हो गया भयंकर एक्सीडेंट, आनन-फानन में पुणे कॉन्सर्ट किया कैंसिल
ऐसी घिनौनी हरकत
ईडन ने कहा- 'मैं तो इस बात से हैरान थी कि कैमरा होने के बावजूद वो आदमी ऐसी घिनौनी हरकत कर रहा है. इसके बाद मैंने उस कॉन्ट्रैक्ट के चार टुकड़े किए और वहां से आ गई.' आपको बता दें, ईडन रोज मॉडल और एक्ट्रेस हैं. 'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. इनका जन्म दुबई में हुआ है ये भारत अपना एक्टिंग करियर बनाने आई हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.