'10 दिन बाद ही काम से निकाला...' दीपिका कक्कड़ पर एक्स स्टाफ ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- शो मिलते ही किया किनारा
Advertisement
trendingNow12636527

'10 दिन बाद ही काम से निकाला...' दीपिका कक्कड़ पर एक्स स्टाफ ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- शो मिलते ही किया किनारा

Dipika Kakar के साथ काम कर चुकीं फैशन डिजाइनर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए है. सानिया का कहना है कि 10 दिन बाद ही दीपिका ने उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया. वो बार-बार सॉरी कहती रहीं लेकिन दीपिका ने उनकी एक नहीं सुनी.

दीपिका कक्कड़ और सानिया

Dipika Kakar Ex Employee Salms: सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में टीवी की टॉप एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) अपनी डिशेज से जजेज को खूब इंप्रेस कर रही हैं. लेकिन इस शो को लेकर जहां दीपिका की तारीफों के पुल बंध रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस के ऊपर उनके साथ काम कर चुकी कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपिका की एक्स स्टाफ मेंबर का कहना है कि दीपिका ने उन्हें मास्टर शेफ मिलते ही नौकरी से निकाल दिया. इसके साथ ही सानिया ने बहुत कुछ ऐसा कहा कि उनका बयान अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.

दीपिका के साथ कर चुकीं काम
दीपिका के ऊपर आरोप लगाने वाली सानिया उनकी क्लोदिंग ब्रांड से जुड़ी हुई थी. ये एक डिजाइनर हैं. इन्होंने यूट्यूब पर एक लंबा वीडियो शेयर किया है. जिसमें दीपिका कक्कड़ को लेकर ऐसी बातें कहीं कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया. इसमें सानिया ने कहा- 'दीपिका ने शो मिलते ही 10 दिन बाद ही मुझे नौकरी से निकाल दिया. ये कहकर निकाला कि उनके पाक कोई काम नहीं है. सानिया वीडियो में कह रही हैं कि उन्होंने दीपिका को बार-बार सॉरी कहा लेकिन वो नहीं मानी. काम जाने के डर से इतना रोईं कि उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद शांत होकर दीपिका को दोबारा मैसेज किया और काम पर रखने की रिक्वेस्ट की.'

 

 

 

नहीं कर सकती सैलरी अफोर्ड
इस वीडियो में सानिया ने कहा कि 'दीपिका ने मास्टर शेफ मिलते ही उनसे कहा कि वो अब उनकी सैलरी अफोर्ड नहीं कर सकती. दीपिका के मैसेज के स्क्रीनशॉट भी वीडियो में शेयर किए. जिसमें दीपिका ने लिखा था- मुझे एक शो मिल गया है औ मैं अपना काम बंद करने का सोच रही हूं. मैं आपकी सैलरी अफोर्ड नहीं कर सकती हूं. ये एक स्टार्टअप है और मेरी अपनी सीमाएं है.' 

'तुम टीवी की नेक्स्ट बिग सेक्स बॉम हो...' 45 साल की इस हसीना को एकता कपूर ने कही थी ये बात, बन गईं सबसे बड़ी खलनायिका

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

 

नहीं की बात

सानिया ने कहा जब 'उन्होंने दीपिका से बात करने की परमीशन मांगी तो उन्होंने मना कर दिया. सानिया के मुताबिक दीपिका उन्हें फ्रीलांस काम दे सकती हैं और घर जाने का टिकट अरेंज करवा सकती हैं.'

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

 

 

Trending news