Rozlyn Khan Defamation Case: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अंकिता लोखंडे पर कानूनी कार्रवाई की है. उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?
Trending Photos
Rozlyn Khan Defamation Case On Ankita Lokhande: टीवी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. ये कानूनी कदम एक विवादित घटना के बाद उठाया गया, जिसने दोनों के बीच तनातनी बढ़ा दी. रोजलिन ने अपने सोशल मीडिया पर कोर्ट के कुछ पेपर्स भी शेयर किए हैं, जिनमें उनके दावों और मुकदमे की पूरी जानकारी दी गई है. इस मामले के चलते दोनों एक्ट्रेसेस के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी जारी है.
ये मामला तब सामने आया जब अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने हिना खान का सपोर्ट करते हुए रोजलिन की बातों को 'चीप प्रमोशन' बताया. इससे पहले, रोजलिन ने इंस्टाग्राम पर अंकिता को करारा जवाब देते हुए कहा कि 'एक औरत जो अपने एक्स बॉयफ्रेंड की मौत को बिग बॉस में इस्तेमाल कर चुकी है, वो मुझे चीप प्रमोशन पर लेक्चर दे रही है. कोई हैरानी की बात नहीं... फिर से पब्लिसिटी स्टंट!'. इस बयान के बाद ये कैट फाइट और बढ़ गई.
रोजलिन खान ने अंकिता पर किया केस
रोजलिन ने ये भी आरोप लगाया कि कई टीवी एक्ट्रेसेस उनके वीडियो को फैन पेज पर शेयर कर उन्हें ट्रोल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हिना खान की कैंसर की बीमारी को गंभीरता से लिया जा रहा है, लेकिन जब उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात की तो उसे मजाक समझा गया. उन्होंने लिखा, 'मैं एक औरत को एक्सपोज कर रही थी, लेकिन दूसरी खुद ही कूद पड़ी.अब वो मुझे कैंसर पर लेक्चर दे रही हैं, जबकि उसे खुद अपनी शादी बचाने की सलाह की जरूरत है'.
विवाद में कूदी राखी सावंत
इतना ही नहीं, इस पूरे विवाद में अब राखी सावंत भी कूद पड़ी हैं, जिस पर रोजलिन ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि राखी बिना किसी मतलब के इस मामले में दखल दे रही हैं और विवाद को और भड़का रही हैं. उन्होंने कहा, 'राखी सावंत सबसे ज्यादा अवसरवादी महिला हैं, जो सिर्फ खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए किसी भी मुद्दे में घुस जाती हैं. उन्हें इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, फिर भी वो जबरदस्ती कूद पड़ी हैं'.
राखी पर जमकर भड़कीं रोजलिन
रोजलिन ने आगे कहा कि उन्होंने पहले ही सोशल मीडिया पर सब कुछ साफ कर दिया है और अब इस मामले में और कुछ कहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि राखी ने उनसे कुछ चीज़ें उधार ली थीं, लेकिन वापस नहीं कीं. इसके अलावा, उन्होंने राखी पर बकाया पार्लर बिल न चुकाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राखी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है और वह अब उनके किसी भी बयान को गंभीरता से नहीं लेतीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.