Dadi Dance on Kangana Ranaut Song: सोशल मीडिया पर 66 साल की दादी ने एक डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम @ravi.bala.sharma पर शेयर किया है. वीडियो में दादी ने कुर्ता-सलवार में कंगना रनौत के गाने 'लगदी है थाई' गाने पर इतना धांसू डांस किया कि लोग दीवाने हो गए. कंगना रनौत की तरह दादी ने भी एनर्जी के साथ एक से एक मूव्स कर सारी लाइमलाइट लूट ली. देखिए वीडियो...............................................