Husband Wife Dance: सनम तेरी कसम की हीरोइन मारवा ने हाल ही में अमीर गिलानी से शादी कर ली है. दोनों ने ये बात इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताई. मारवा और अमीर गिलानी की शादी में एक्टर फरहान सईद और उनकी पत्नी ने 'पहला तेरे नैन मैं देखे' गाने पर रोमांटिक डांस से समां बांध दिया. कपल का ये डांस इंस्टाग्राम पर खूब व्यूज बटोर रहा है. वीडियो पर जमकर लाइक्स और शेयर भी बरस रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो........................................................