पुष्पा 2 के गाने 'किसिक' गाने से फेम पाने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला का एक क्यूट वीडियो हुआ वायरल, जिसमें वो एक छोटी बच्ची पर प्यार लुटाती हुईं नजर आ रहीं हैं. इस गाने के बाद श्रीलीला नेशनल क्रश बन चुकीं हैं. इस वीडियो में बच्ची उनके गाने का हूक स्टेप करती हुई दिखाई दे रही है. फैंस ने वीडियो देख कहा सो स्वीट. ये वीडियो देखें...