Dengue symptoms in hindi: राजधानी दिल्ली में बाढ़ के बाद डेंगू का अलर्ट घोषित किया गया है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों को बिस्तर आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Dengue symptoms in hindi: राजधानी दिल्ली में बाढ़ के बाद डेंगू का अलर्ट घोषित किया गया है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों को बिस्तर आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के लिए है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि सीएम केजरीवाल की उच्चस्तरीय बैठक के बाद अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे डेंगू मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखें. सभी अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक पर सुनिश्चित कराया जाएगा कि पैरासीटामोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो.
दवाई का इंतजाम रखें सभी अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो अस्पतालों में डेंगू मरीजों के समुचित इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम करें. सभी कैमिस्ट को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वो बुखार होने पर खून पतला करने की दवा न दें, क्योंकि खून पतला होने से मरीज की तबीयत और बिगड़ सकती है. आपको बता दें कि डेंगू बुखार के लक्षण अक्सर बुखार के रूप में प्रकट होते हैं लेकिन कई मामलों में इन लक्षणों की गंभीरता भी हो सकती है. आइए डेंगू के लक्षणों को अच्छे से समझते हैं.
डेंगू के लक्षण
डेंगू मरीजों के प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के घरेलू उपाय