Population of India: पवार ने रविवार को बारामती में कहा कि भारत ने आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहा, 'मेरे दादा जी मुझे बताया करते थे कि जब हमें आजादी मिली थी, तब हमारी जनसंख्या 35 करोड़ थी और अब यह 142 करोड़ पर पहुंच चुकी है. इसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं.'
Trending Photos
India Vs China Population: आबादी के मामले में भारत चीन को पछाड़कर नंबर एक बन गया है. इसके बाद देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पहले से चल रही बहस और तेज हो गई है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने बड़ी मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि दो से ज्यादा बच्चों वाले लोगों को किसी तरह की छूट नहीं देनी चाहिए. यहां तक कि ऐसे विधायकों को भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया जाना चाहिए.
'इसे गंभीरता से लें सारे दल'
पवार ने रविवार को बारामती में कहा कि भारत ने आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहा, 'मेरे दादा जी मुझे बताया करते थे कि जब हमें आजादी मिली थी, तब हमारी जनसंख्या 35 करोड़ थी और अब यह 142 करोड़ पर पहुंच चुकी है. इसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं.' पवार ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात पर जोर दिया था कि सभी राजनीतिक दलों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा, हमारे देश, राज्य, जिले और क्षेत्र की बेहतरी के लिए हरेक शख्स को एक या दो बच्चों के बाद रुक जाना चाहिए.
पवार ने कहा कि अब से ऐसे लोगों को किसी तरह की छूट नहीं दी जानी चाहिए, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं. उन्होंने कहा, 'जब विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री थे, तो हम यह फैसला लेते समय डरे हुए थे कि तीन बच्चों वाले उम्मीदवार ग्राम पंचायत, जिला परिषद और तालुका पंचायत के स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होंगे.'
'लोगों को न मिले छूट'
पवार ने कहा, 'लोग पूछते हैं कि सांसदों और विधायकों के मामले में भी इसी तरह का फैसला क्यों नहीं लिया गया. मैं उनसे कहता हूं कि यह हमारे हाथ में नहीं है. यह केंद्र के हाथ में है और हमारी मांग है कि केंद्र को ऐसा करना चाहिए.' NCP नेता ने कहा कि अगर लोगों को कोई छूट नहीं दी जाएगी तो वे इस मुद्दे के बारे में ज्यादा जागरुक हो जाएंगे.
(एजेंसी-पीटीआई)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|