ISIS Module Busted: अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, लोन वुल्फ अटैक-वैलेंटाइन डे कनेक्शन पर बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12090577

ISIS Module Busted: अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, लोन वुल्फ अटैक-वैलेंटाइन डे कनेक्शन पर बड़ा खुलासा

AMU ISIS Recruitment: अलीगढ़ में जो लोग ISIS के लिए आतंकी रिक्रूटमेंट कर रहे थे, उनका पर्दाफाश हो गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कैसे लोगों को लोन वुल्फ अटैक के लिए तैयार किया जा रहा था.

ISIS Module Busted: अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, लोन वुल्फ अटैक-वैलेंटाइन डे कनेक्शन पर बड़ा खुलासा

Aligarh ISIS Module Exposed: भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल का पर्दाफाश (ISIS Aligarh Module Busted) हो गया है. दरअसल, यहां वैलेंटाइन डे के विरोध में आयोजित कार्यक्रमों की आड़ में हमलावर तैयार किए जा रहे थे. खुलासा हुआ है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के स्टूडेंट्स को जुटाया जाता था और फिर उनमें से उनको चुना जाता था जिन्हें आसानी से रेडिकल करके लोन वुल्फ अटैक के लिए तैयार किया जा सके.

ISIS रिक्रूटर ने उगले राज

एटीएस की पूछताछ में एएमयू स्टूडेंट फैजान बख्तियार ने बड़े खुलासे किए हैं. बता दें कि फैजान 9 फरवरी तक एटीएस की डिमांड में है. पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले हैं. फैजान ने एटीएस को यह भी बताया कि वह और उसके साथी मस्जिदों में होने वाले कार्यक्रमों में जाते थे. वे वहां लोगों को खिलाफत, भारत में शरिया कानून, जिहाद और एंटी डेमोक्रेसी के साथ ही आईएसआईएस की विचारधारा के बारे में बताते थे.

लोन वुल्फ अटैक के लिए ट्रेनिंग

ये भी खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए युवाओं की भर्ती की जा रही थी. उन्हें लोन वुल्फ अटैक के लिए तैयार किया जा रहा था. फैजान और उसके साथी ऐसे लोगों के लिए असलहे भी जुटा रहे थे. वे उन्हें अटैक के लिए हथियार मुहैया कराने की जुगत लगा रहे थे.

ISIS ने मैगजीन के जरिए की हिमाकत

जान लें कि ISIS ने अपनी आतंकी मैगजीन वॉयस ऑफ खुरासान (Voice Of Khorasan) में भारत और यहां के बाशिंदों को धमकी दी है. ISIS ने अपनी मैगजीन में साफ-साफ भारत का नाम लिखा है. 'वॉयस ऑफ खुरासान' के 32वें एडिशन में ISIS ने भारत सरकार को धमकी दी. इस एडिशन में ISIS ने लिखा कि हम भारत सरकार से कह रहे हैं. हां! सचमुच, हम आएंगे, हमारे हाथों में नंगी तलवारें होंगी. ISIS ने भारत में कत्लेआम करने की धमकी भी दी है.

ISIS ने क्या धमकी दी?

आईएसआईएस ने अपनी मैगजीन 'वॉयस ऑफ खुरासान' में लिखा है कि वो बाबरी का बदला लेने आएंगे. वो बदला लेने जरूर आएंगे. कश्मीर, गुजरात, ज्ञानवापी और मुजफ्फरनगर में आएंगे. आईएसआईएस ने इस तरीके से भारत को धमकाने की कोशिश की है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news