Atul Subhash suicide case: फोन स्विच ऑफ, घर पर ताला... अतुल सुभाष की सास-साला फरार, बेंगलुरु पुलिस ने चिपकाया नोटिस
Advertisement
trendingNow12556252

Atul Subhash suicide case: फोन स्विच ऑफ, घर पर ताला... अतुल सुभाष की सास-साला फरार, बेंगलुरु पुलिस ने चिपकाया नोटिस

Atul Subhash suicide case Update: बेंगलुरु में आईटी पेशेवर अतुल सुभाष आत्महत्या का मामला देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में हर दिन कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस अतुल के ससुराल में डेरा डाए हुए है. इसी बीच अतुल सुभाष की सास गिरफ्तारी से बचने के लिए घर से फरार हो गई हैं. पुलिस ने जौनपुर के घर पर नोटिस चस्‍पा दिया है. जानें अतुल की सास आखिर किसके साथ रात में और केसे हुईं फरार.

Atul Subhash suicide case: फोन स्विच ऑफ, घर पर ताला... अतुल सुभाष की सास-साला फरार, बेंगलुरु पुलिस ने चिपकाया नोटिस

Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्‍महत्‍या मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. अतुल सुभाष के भाई की तहरीर पर जौनपुर में रहने वाले ससुरालवालों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तारी से बचने के लिए लोग अब फरार हो गए हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस की एक टीम गुरुवार को यूपी के जौनपुर पहुंची, ससुराल वाले के फोन स्विच ऑफ थे. घर पर ताला लगा था. जौनपुर कोतवाली इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अतुल की सास निशा और उसका बेटा अनुराग बुधवार रात मोटरसाइकिल पर अपने घर से निकले थे. जब वहां डेरा डाले हुए कुछ पत्रकारों ने पूछा कि वे कहां जा रहे हैं, तो अनुराग ने जवाब दिया कि उनकी मां बीमार हैं.

घर पर नहीं मिला कोई पुलिस ने चिपकाया नोटिस
पड़ोसियों के अनुसार, सिंघानिया परिवार दो महीने पहले ही यहां रहने आया था. पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है और घर के प्रवेश द्वार पर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें निवासियों से जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. बेंगलुरू पुलिस के डीसीपी शिवकुमार गुनारे ने कहा, "हम स्थानीय पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं और वे संदिग्धों का पता लगाने के लिए हमारे साथ काम कर रहे हैं."

साले के साथ सास फरार
उधर मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अतुल सुभाष के साले और सास रात के अंधेरे में बाइक से भागते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं. वहीं, बेंगलुरु में सुभाष के ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कर ली गई थी, अब ससुरालवालों को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. बेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर पुलिस से भी संपर्क साध यहां तक आ भी गए हैं. ऐसे में गिरफ्तारी की डर से अतुल के ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

जानें क्‍या है पूरा मामला
34 वर्षीय अतुल ने तलाक, बच्चे की कस्टडी और अपनी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया से 3.3 करोड़ रुपए की मांग को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई के बीच सोमवार तड़के अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली. अतुल के भाई विकास द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, उसकी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार ने कथित तौर पर उसके खिलाफ पुलिस केस खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपए और उसके चार साल के बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपए मांगे. बेंगलुरु पुलिस ने निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पत्‍नी से तंग आकर किया सुसाइड?
उनके वकील दिनेश मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि वह 84,000 रुपये मासिक वेतन कमा रहे थे और जौनपुर की पारिवारिक अदालत ने जुलाई में उन्हें अपने बेटे के लिए 40,000 रुपये प्रति माह भरण-पोषण देने का आदेश दिया था, जो उन्हें बोझिल लग सकता था. अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 81 मिनट का वीडियो छोड़ा है, जिसमें निकिता और उसके ससुराल वालों द्वारा कथित उत्पीड़न का विवरण दिया गया है और पारिवारिक अदालत के न्यायाधीश पर पक्षपात का आरोप लगाया है. हालांकि, उनके वकील मिश्रा ने कहा कि अदालत द्वारा पारित आदेश कानून के अनुसार थे.

2019 में हुई थी अतुल सुभाष की शादी
अतुल और निकिता की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी और 26 अप्रैल, 2019 को वाराणसी में उनकी शादी हुई थी. अपने सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा कि वह बेंगलुरु जाने से पहले बिहार के समस्तीपुर में अपने ससुराल वालों के साथ केवल दो दिन रही थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news