Aurangabad News: औरंगाबाद में एस सिन्हा कॉलेज के लिपिक मनोज कुमार सिंह के घर पर निगरानी विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की. निगरानी डीएसपी के नेतृत्व में करीब 10 बजे रात तक यह कार्रवाई चली.
Trending Photos
Vigilance Department Raid in Aurangabad: बिहार की राजधानी पटना से निगरानी विभाग की टीम ने औरंगाबाद में बड़ी कार्रवाई की है. जिले के गंगटी गांव जब निगरानी विभाग के 6 वाहनों का काफिला पहुंचा उस वक्त हड़कंप मच गया. हर कोई हैरान था कि इतनी गाड़ियां आखिर गांव में क्यों आई हैं? आखिर क्या मामला है?
दरअसल, निगरानी विभाग की टीम औरंगाबाद में एस सिन्हा कॉलेज के लिपिक मनोज कुमार सिंह के आवास पर छापा मारा. उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. इन आरोप है कि उनकी संपत्ति इनकम से ज्यादा है. निगरानी विभाग की टीम को इस छापेमारी में बहुत कुछ मिला है. इसकी जानकारी निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने दी.
उन्होंने बताया कि निगरानी विभाग के अधिकारी गंगटी गांव के मनोज कुमार सिंह के घर पहुंचे. यहां पर आय से अधिक संपत्ति मामले में मनोज से जुड़े संपत्तियों की जहां जांच की. वहीं, घर के सभी सदस्यों से घंटों पूछताछ भी की गई.
निगरानी विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में लगभग बीतीर रात 10 बजे तक जांच चली. इसके बाद निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि इनके खिलाफ विशेष निगरानी न्यायालय पटना में आय से अधिक संपत्ति का एक मामला दर्ज हुआ था, उसी को लेकर यह टीम यहां पहुंची और मनोज के घर और कॉलेज के उनके कक्ष में कागजों और दस्तावेजों को 8 से 10 घंटे तक खंगाला.
यह भी पढ़ें:Aurangabad News: 3 पर्चा...1 चिट्ठी और चिल्मी गांव, नक्सलियों ने JCB को लगाई आग
टीम के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान मनोज और उनसे जुड़े जमीन के 4 कागजात, 13 बैंक खाते , एलआईसी के 9 पॉलिसी , एलकेमिस्ट टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े 3 निवेश के कागजात , 7 लाख 36 हजार 922 रुपए के स्वर्ण आभूषण , 65 हजार 350 रुपए के चांदी के आभूषण , एसबीआई मैक्स में 9 लाख के निवेश और 2 विदेशी नस्ल की गाय शामिल हैं, जो इनकी आय से अधिक मामलों के बड़े सबूत हैं.
वहीं, आय से अधिक मामले के आरोपी एस सिन्हा कॉलेज के लिपिक मनोज सिंह ने उनपर लगे आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया.
यह भी पढ़ें:सच में पवन सिंह तीसरी शादी करने वाले हैं? चांदनी सिंह का नाम क्यों आया चर्चा में?
रिपोर्ट: मनीष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!