Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2638793
photoDetails0hindi

Begusarai: कपड़े की दुकान में VIP बनकर आई महिला चोर और कर दी वारदात, देखिए CCTV तस्वीरें

वीआईपी महिला चोर ने कपड़े की चोरी कर मौके से फरार हो गई. हालांकि, महिला की चोरी की करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जहां आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से वीआईपी महिला बनकर आई और कपड़ा चोरी कर मौके से फरार हो गई. 

बेगूसराय जिले की घटना

1/6
बेगूसराय जिले की घटना

बिहार के बेगूसराय जिला में एक ऐसी घटना घटी की किसी को भरोसा नहीं हो रहा है. दरअसल, एक कपड़ा की दुकान में एक महिला वीआईपी बनकर आई और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. महिला इतने ठाटबाट से थी कि किसी को कोई संदेह नहीं हुआ और घटना को अंजाम देकर फरार हो गई.

महिला की चोरी की करतूत

2/6
महिला की चोरी की करतूत

वीआईपी महिला चोर ने कपड़े की चोरी कर मौके से फरार हो गई. हालांकि, महिला की चोरी की करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जहां आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से वीआईपी महिला बनकर आई और कपड़ा चोरी कर मौके से फरार हो गई. 

महिला कपड़े को चोरी कर मौके से फरार हो गई

3/6
महिला कपड़े को चोरी कर मौके से फरार हो गई

यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मान्यवर मोहे कपड़ा दुकान का है. बताया जा रहा है कि एक महिला वीआईपी बनकर आई पहले कपड़ा दिखाने की बात की. कपड़ा दिखाने के बहाने महिला कपड़े को चोरी कर मौके से फरार हो गई. 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल

4/6
सीसीटीवी फुटेज खंगाल

इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया है कि जब हम लोग लास्ट में मिलान किया तो कुछ कपड़ा गायब मिला. उन्होंने बताया कि जब सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया तो उसे सीसीटीवी फुटेज में एक वीआईपी महिला बनकर आई थी और चोरी कर मौके से फरार हो गई. 

महिला वीआइपी बनकर आई

5/6
महिला वीआइपी बनकर आई

उन्होंने कहा है कि स्मॉल में वीआईईपी ही कपड़ा खरीदने के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि यह समझ में नहीं आया है कि महिला वीआइपी बनकर आई और कपड़ा चोरी कर चली गई, यह कहना मुश्किल था. 

एक महिला कपड़ा चोरी कर मौके से जा रही

6/6
एक महिला कपड़ा चोरी कर मौके से जा रही

वहीं, सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो उसे सीसीटीवी कैमरे में एक महिला कपड़ा चोरी कर मौके से जा रही थी. फिलहाल, इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस को दी है. नगर थाने के पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वीआईपी महिला चोर की तलाश में जुटी हुई है.

रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी