Bihar News: दांत उखड़वाने आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1817914

Bihar News: दांत उखड़वाने आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा

Bihar News: 30 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने दंत चिकित्सक के क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है सही रूप से इलाज नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गई है. दरअसल मामला बांका जिला के शंभूगंज के खपड़ा गांव का है.

Bihar News: दांत उखड़वाने आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा

मुंगेर:Bihar News: 30 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने दंत चिकित्सक के क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है सही रूप से इलाज नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गई है. दरअसल मामला बांका जिला के शंभूगंज के खपड़ा गांव का है. जहां के निवासी चंद्रशेखर साह अपनी पत्नी गुड़िया देवी और एक बच्चे के साथ तारापुर बाजार आया. गुड़िया देवी को बार -बार हो रहे दांत दर्द को लेकर तारपुर अनुमंडलीय अस्तपताल स्थित किरण डेंटल क्लिनिक दिखाने के लिए पहुंचे.क्लिनिक के डॉक्टर मनोज चौधरी ने महिला को देखा और कहा की दांत उखाड़ना पड़ेगा.

वहीं दांत उखाड़ने के बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी और उलटी करने लगी. महिला की गंभीर हालत को देख डॉक्टर और कर्मचारियों को महिला को तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिरंजन ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बाद डॉक्टर मनोज चौधरी और कर्मचारी क्लिनिक को बंद कर फरार हो गए. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल से शव को लेकर क्लिनिक में रखकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद तारापुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ क्लिनिक पहुंचे है और परिजनों को समझाने में लग गए. वही मृतक महिला के पति चंद्रशेखर साह ने बताया की पत्नी को दांतों में दर्द था. जिसे दिखाने के लिए तारापुर आये थे. डॉक्टरों ने जब देखा की तो बोला की दांत को उखाड़ना पड़ेगा. इसके लिए 1500 रुपये देने होंगे. जिसके बाद मैने बोला ठीक है जिसके बाद डॉक्टर ने मेरी पत्नी का दांत उखाड़ दिया.जिसके बाद सुई दिया जिससे मेरी पत्नी की तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.

इनपुट- प्रशांत कुमार                                                                                                 

ये भी पढ़ें- Bihar Police: बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर पंकज सिंह, कई चर्चित हत्याकांड में था शामिल

Trending news