भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के डिमहा गांव की बेटी मोनिका ने मैच के दौरान 6 अंक हासिल की थी. 13 तारीख से 11 नम्बर की जर्सी में मोनिका का बेहतर प्रदर्शन रहा. मोनिका समेत पूरे टीम ने देश को गौरवान्वित किया.
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के डिमहा गांव की बेटी मोनिका ने मैच के दौरान 6 अंक हासिल की थी. 13 तारीख से 11 नम्बर की जर्सी में मोनिका का बेहतर प्रदर्शन रहा. मोनिका समेत पूरे टीम ने देश को गौरवान्वित किया. वहीं, दूसरी तरफ मोनिका का मकान अब तक मिट्टी का है, खपरैल का है, टूटे फूटे खपरैल के मकान के नीचे मोनिका की मां चूल्हा फूंकते नजर आई.
मोनिका के घर के लिए अब तक न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है न ही उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है. इस जर्जर मकान से निकलकर मोनिका ने देश का तो मान बढ़ाया बिहार का मान बढ़ाया है, लेकिन सरकार को अब मोनिका के मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. मोनिका के पिता दिल्ली में रिक्शा चलाया करते थे कभी सब्जी बेचते थे. जिस परिस्थितियों को समझते हुए मोनिका आगे बढ़ी और खो खो टीम में बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया.
मोनिका के घरवालों ने वीडियो कॉल पर मोनिका से बात कर उसका हौसला अफजाई किया, उन्हें बल दिया. उन्होंने मां से बात करते हुए अपनी जर्नी को बताया. मोनिका की मां जुदा देवी ने बताया कि उसका बचपन से शौक था कि खो खो खेलकर देश का नाम रौशन करें, लेकिन अच्छी कमाई नहीं होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाती थी.
मोनिका की मां जुदा देवी ने बताया कि खेती बाड़ी कर पिताजी ने दिल्ली में सब्जी बेचकर उसे आगे बढ़ाया. बहुत खुशी है वह जीतकर आगे बढ़ी है. कभी उसके पास जूता भी नहीं था अब आगे बढ़ रही है. घर हमारा जैसे तैसे है इसमे ही रहते हैं. आवास के लिए फॉर्म भरे, लेकिन नहीं मिला, न ही गैस सिलिंडर मिल सका है चूल्हा पर खाना बनाते हैं.
मोनिका के पिता विनोद साह ने बताया कि अब हमें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है, पहले लगता था कैसे क्या करेगी खेल में कैसे आगे बढ़ेगी फिर भी उसका रुझान खो खो के प्रति था. उसके जीत से हमलोग सब काफी खुश हैं जब मैच हो रहा था दूसरे के घर में टीवी पर देख रहे थे बहुत खुश हैं.
कहते हैं हुनर किसी विपरीत परिस्थिति की मोहताज नहीं होती है और हौसले जब बुलंद हों तो मंजिल दूर नहीं होती है. इस पंक्ति चरितार्थ किया है भागलपुर की बेटी खो खो चैंपियन मोनिका ने कर दिया.
दरअसल, बीती रात दिल्ली में आयोजित खो खो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की टीम ने प्रतिद्वंद्वी नेपाल टीम को हराकर जीत हासिल की. इस टीम में मोनिका ने शुरू से लीड दी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़