Bihar News: भागलपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के हंगामे के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके कई छात्रों को चोट आई है.
Trending Photos
भागलपुर: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बीती रात छात्रों के बीच हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में 3 दर्जन से अधिक छात्र घायल बताए जा रहे हैं. वहीं कई छात्रों के सिर फट गए हैं. वहीं प्राचार्य पर भी लाठीचार्ज हुआ है. इस बात की जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि पुलिस बिना कुछ जाने उन पर भी लाठीचार्ज कर दी. पुलिस ने उनके पैर और कमर में लाठी से मारा है. जबकि उन्होंने खुद बताया कि वह प्राचार्य हैं.
इधर घटना के बाद प्रशासन ने छात्रों की अनिश्चितकाल तक हॉस्टल खाली रखने का आदेश दिया है. जिसके बाद छात्र हॉस्टल खाली करके जा रहे हैं. पुलिसकर्मियों पर कमरे में घुसकर होस्टल में घुसकर लाठीचार्ज करने का आरोप है. घटना में कई छात्रों के लैपटॉप समेत कई उपकरण भी टूट गए हैं. छात्र इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि छात्र के दो गुटों में झड़प हुआ था. जिसके बाद हॉस्टल में हंगामा होने लगा. इसको लेकर होस्टल में मौजूद कॉलेज के शिक्षक ने प्रिंसिपल और प्राचार्य को फोन कर बुलाया.
इस बीच जब प्रिंसिपल पहुंचे तो पुलिस भी आई इसके बाद प्रिंसिपल के गाड़ी के शीशे पर लाठी मारकर तोड़ दिया. गाड़ी के शीशे को तोड़ने का आरोप प्राचार्य ने पुलिस पर लगाया है. मामले में प्रशासन ने कुछ भी बोलने से परहेज कर ही है. घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है. प्रशासन ने क्यों लाठीचार्ज किया है इसका भी जवाब प्रशासन नहीं दे रही है. प्रशासन की ओर से ऑफ रिकॉर्ड यह कहा जा रहा है कि छात्रों ने पुलिस के साथ बदतमीजी की थी. इसके अलावा पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद लाठीचार्ज की नौबत आई है.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!