Malaria in Chatra News: झारखंड के जिला चतरा के कुंदा का नवादा गांव मलेरिया के चपेट में आ गया है. गांव में 15 दिनों के अंदर ही मलेरिया फैल गया है. कई लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं. कुंदा के मुखिया मनोज साहू के पहल पर गांव में शिविर लगी है, जिसमें 40 मलेरिया पॉजिटिव लोगों का इलाज हुआ है.
Trending Photos
Malaria Terror in Chatra News: झारखंड के चतरा जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रखंड कुंदा के नवादा गांव में दर्जनों ग्रामीण मलेरिया के चपेट में आ गए हैं. गांव में मात्र 15 दिनों से ही मलेरिया फैल गया है. कई लोग मलेरिया की चपेट में आ गए हैं. इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से आक्रांत बीरेंद्र गंझू की चार वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी की मौत हो चुकी है. जबकि चार दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में है. मलेरिया के चपेट में आने वालों में एक ही घर से तीन से चार परिवार के सदस्य ग्रसित है. गांव में जब मलेरिया फैलने की सूचना कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु को हुई तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रतापपुर के चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव दल बल के साथ नवादा गांव पहुंचे और विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर करीब 40 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा दिया है.
ये भी पढ़ें: Vaishali News: बिन दुल्हन लौटी बारात, थानेदार बने भाई, पुलिस वाले बने रिश्तेदार, ऐसे कराई अनोखी शादी
मृत बच्ची का सैंपल भेजा गया अस्पताल
मलेरिया की चपेट में आने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई थी, इसे लेकर डॉक्टर कुमार संजीव ने बताया कि मृत बच्ची का सैंपल जांच के लिए चतरा के अस्पताल में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में गिरने वाला है तापमान, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पटना के हवा में सुधार
मलेरिया ग्रस्त हैं ये लोग
ये लोग हैं बीमार- दिलीप कुमार, योगेंद्र गंझु, सकिन्द्र गंझु, उर्मिला कुमारी, ब्रह्मदेव कुमार, सुनीता देवी, रिंकु देवी, सुनीता देवी, रीना कुमारी, तपेश्वर गंझू, पवन कुमार, अरविंद गंझु, देवंती देवी, छोटू कुमार, सिंटू कुमार, संजय कुमार, सकुन्ती देवी, बरती देवी, मुरारी गंझु, किरण देवी और रजु कुमार.
इनपुट - धर्मेंद्र पाठक
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!