Bihar By Election Result Highlights: बिहार की 4 विधानसभा सीटों का कल जारी होगा रिजल्ट, मतगणना की तैयारियां शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525076

Bihar By Election Result Highlights: बिहार की 4 विधानसभा सीटों का कल जारी होगा रिजल्ट, मतगणना की तैयारियां शुरू

Bihar By Election Result Live: गया की इमामगंज और बेलागंज, आरा की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधान सभा सीट पर मुख्य मुकाबला इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच माना जा रहा है. 13 नवंबर को मतदान हुए थे इसके रिजल्ट को लेकर भी लोगों में कौतूहल बना हुआ है.

बिहार उपचुनाव परिणाम लाइव (File Photo)
LIVE Blog

Bihar By Election Result Live: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर, 2024 दिन शनिवार को आएंगे. जिसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई. बिहार की चारों सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में हुए मतदान का परिणाम जारी होंगे. जिन चार सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुए थे इसके रिजल्ट को लेकर भी लोगों में कौतूहल बना हुआ है. बिहार की इन 4 सीटों पर हुए उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइल माना जा रहा है. चुनावी नजीतों के पल-पल अपडेट के लिए आप ZEE बिहार झारखंड के साथ बने रहिए.

22 November 2024
16:15 PM

Bihar By Election Result Live: रामगढ़ सीट पर पहले जगदानंद सिंह लगातार जीतते रहे. एक बार अंबिका यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसके बाद जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह विधायक बने और नीतीश सरकार में मंत्री भी रहे. अब सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद हैं. उनके सांसद बनने के बाद रामगढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

 

15:10 PM

Bihar By Election Result Live: 30 नवंबर को झंझारपुर आयेंगी निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 नवंबर को झंझारपुर में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत पहुंचने वाली हैं. इस कार्यक्रम के तहत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रशासन और वित्त विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.

 

12:42 PM

Bihar By Election Result Live Update:उपचुनाव एनडीए की जीत होगी-मदन सहनी

बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार के चार सीटों पर हुए उपचुनाव एनडीए की जीत होगी. वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिसंबर से महिला संवाद यात्रा निकलने पर विपक्ष द्वारा सरकारी खजाने के दुरुपयोग पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित के लिए अगर मुख्यमंत्री कोई कार्य कर रहे हैं तो विपक्ष के लोग अगर इस पर सवाल उठा रहे हैं तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है. विपक्ष जिसको फिजूल खर्च बता रही है उससे उनकी सोच का पता चलता है.

11:41 AM

Bihar By Election Result Live Update: जेडीयू का दावा उपचुनाव हम जीत रहे

बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव हुए और कल परिणाम आएंगे सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष दावा कर रहा है की जीत हमारी होगी. इसको लेकर जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार से जी मीडिया खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि दावा तो करना ही चाहिए दावे का जो हवा है. वह निकलेगा कल, महागठबंधन के घटक दल के 3 सीट जीती हुई सीट हैं. यह स्पष्ट हो गया कि तेजस्वी यादव राजनीतिक पुरुषार्थहिन् है. लालू यादव को बीमारी की अवस्था में निकलना पड़ा हमारी उम्मीद है चारों सीटों पर एनडीए की भारी मतों से जीत होगी.

11:04 AM

Bihar By Election Result Live Update: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी चुनावी मैदान में

बिहार की चारों विधानसभा के उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी चुनावी मैदान में है. जनसुराज पार्टी की हर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना रही है. ऐसा राज्य के सियासी हलकों में चर्चा हो रही है. 

10:51 AM

Bihar By Election Result Live Update: तरारी विधानसभा सीट त्रिकोणात्मक संघर्ष में फंस गई

बिहार में की 4 विधान सभा सीटों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ जदयू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बीजेपी ने रामगढ़ और तरारी विधान सभा से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत की टक्कर भाकपा माले के राजू यादव से है. तरारी विधानसभा सीट त्रिकोणात्मक संघर्ष में फंस गई है. जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण देवी के आने से सीधा असर बीजेपी के उम्मीदवार पर पड़ेगा.

10:48 AM

Bihar By Election Result Live Update:  नतीजों से पहले सियासी माहौल गर्म

बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव हुए और कल परिणाम आएंगे इसको लेकर बिहार की सियासत भी काफी ज्यादा तेज है. दावा दोनों गठबंधन की ओर से किया जा रहा है कि जीत हमारी होगी. इसको लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र से जी मीडिया संवाददाता शिवम ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि चारों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा पर हमला करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है, अगर वह पार्टी फंड से यात्रा पर निकलते तो इस पर कोई आपत्ति नहीं थी पर वह सरकारी खजाने के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. वहीं, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकी मिल रही है. इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं पप्पू यादव का समर्थन करता हूं और केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए.

रिपोर्ट: शिवम

Trending news