कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में 12 जनवरी को हुई हजारीबाग डीसी ऑफिस में कार्यरत पिंटू कुमार नायक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.भाभी सुनीता देवी ने ही अपने देवर पिंटू कुमार नायक की हत्या के लिए एक शूटर को तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी.
Trending Photos
बोकारो में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने पाया कि हत्या की साजिश खुद मृतक की भाभी ने रची थी. कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में 12 जनवरी को हुए इस हत्याकांड में भाभी सुनीता देवी ने अपने देवर पिंटू कुमार नायक की हत्या के लिए शूटर को तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी. इस मामले में पुलिस ने सुनीता देवी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 9 गोलियां और एक खोखा बरामद किया.
संपत्ति विवाद के कारण हुई हत्या
घटना के बारे में बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से खुलासा किया. एसपी ने बताया कि यह हत्या संपत्ति विवाद के कारण हुई है और मृतक तीन भाई थे जिसमें सबसे बड़े भाई की पहले ही अविवाहित रहते हुए मौत हो चुकी थी. मझला भाई शादी के बाद कुछ समय तक घर में रहा और पिछले 10 सालों से लापता है. वहीं छोटा भाई जो मृतक था हजारीबाग में डीसी ऑफिस में काम करता था. पीछले कुछ दिनों से देवर और भाभी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. भाभी ने अपने देवर को रास्ते से हटाने के लिए पेटरवार थाना क्षेत्र के रहनेवाला शूटर छोटे लाल नायक और टिमा तुरी को हायर किया था, और इसमें राहुल कश्यप और हजारीबाग के अजीत कुमार भी शामिल थे. अजीत कुमार ने इस हत्या की रैकी की थी.
घर में घुसकर मारी गोली
12 जनवरी को जब पिंटू हजारीबाग से अपने घर लौटा, तो रात करीब 12 बजे आरोपियों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी. पहली गोली की आवाज सुनकर पिंटू के पिता दौड़े, लेकिन आरोपियों ने सामने ही दूसरी गोली उसे मारी और छत के रास्ते से भाग गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिंटू को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बोकारो एसपी मनोज श्वर्गियारी ने बताया कि भाभी ने ही आधी रात को आरोपियों के लिए घर का दरवाजा खोला था और उन्हें घर के अंदर दाखिल कराया. एसपी ने यह भी बताया कि भाभी और देवर के बीच पहले से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढें- Good News: बिहार में 4 नई रेल लाइनों का होगा निर्माण, 426 करोड़ होगी लागत, जानें डिटेल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!