Jharkhand News: दूसरी बार झारखंड में अबुआ सरकार का गठन हुआ है, अब सरकार तेजी से उन्हें पूरा करने जा रही है. मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है.
Trending Photos
Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपने चुनावी वादों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, जिन-जिन वादों और आकांक्षाओं को लेकर दूसरी बार झारखंड में अबुआ सरकार का गठन हुआ है, अब सरकार तेजी से उन्हें पूरा करने जा रही है. मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. जेएमएम महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का दावा है राज्य की जनता के लिए हमारी सरकार समर्पित है और मुख्यमंत्री की अगवाई में झारखंड सरकार एक-एक वर्ग के लिए काम करना शुरू कर चुकी है. वहीं उन्होंने कहा कि युवा तैयार हो जाएं इस बार राज्य में बंपर नियुक्ति निकलने जा रही है. हमारे मुख्यमंत्री की सोच है कि हमारे सीमित संसाधन के बावजूद कैसे राज्य के अंतिम व्यक्ति तक हक अधिकार पहुंचा जा सके इसे लेकर हम काम कर रहे हैं.
मामले पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पूरे झारखंड वासियों को नए साल की बधाई इस नए साल में फिर से चुनी हुई नई सरकार शिद्दत से काम करेगी और ईमानदारी से काम करेगी जो चीज चुनाव से पहले हमने जनता के सामने रखी थी और जिन पर जनता ने समर्थन दिया .उन्हीने कहा कि अपने-अपने वक्त पर एक-एक चीज को डिलीवर करने की कोशिश की जाएगी. झारखंड में हमने मैया सम्मान योजना को सबसे पहले डिलीवर किया और आज पूरा देश उसे मॉडल मान रहा है. बाकी हमारी जो गारंटी है उसे हम हर वक्त में पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड के राज्यकर्मियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, हेमंत कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
झारखंड मुक्ति मोर्चा का यह भरोसा है कि जल्द ही मैया सम्मान योजना की किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी. मैया सम्मान योजना को लेकर जेएमएम के महासचिव और पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार जनहित के लिए काम करती है और आज राज्य में मैया सम्मान की जरूरत थी. मुख्यमंत्री ने इसे समझा और लागू किया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!