BPSC की जिस 70th CCE को लेकर हुआ इतना बवाल, उसका आ गया रिजल्ट, 21,581 कैंडिडेट पास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2614014

BPSC की जिस 70th CCE को लेकर हुआ इतना बवाल, उसका आ गया रिजल्ट, 21,581 कैंडिडेट पास

BPSC 70th PT Result: काफी विरोध के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने आज बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बीपीएससी रिजल्ट

पटना: BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर हो रहे हंगामे रे बीच आयोग ने आज BPSC 70वीं पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट में कुल 21581 अभ्यर्थी पास हुए हैं. बता दें कि 70वीं BPSC परीक्षा में कुल 2035  पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को परीक्षा आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में करीब 3.4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बता दें कि रिजल्ट जारी होने से पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने अपना डोमेट बदल दिया है. ऐसे में छात्र बदले हुए डोमेट https:// bpsc.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BPSC 70वीं पीटी का रिजल्ट ऐसे समय में जारी किया गया है, जब अभ्यर्थी लगातार इसके री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर पिछले 41 दिन से अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं. दरअसल, 13 दिसंबर को हुए परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था, जिसके बाद आयोग ने इस सेंटर की परीक्षा को रद्द कर दिया था. बाद में 4 जनवरी 2025 को इस सेंटर के अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया गया. हालांकि, अभ्यर्थी सभी 912 सेंटर की परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बेतिया DEO रजनीकांत प्रवीण के घर छापेमारी खत्म, 10 घंटे तक चली रेड

बता दें कि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर खूब बवाल हुआ. लेकिन आयोग ने किसी की नहीं सुनते हुए आज रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा रद्द की मांग को लेकर पटना के रहमान सर ने तो खून से लेटर भी लिखा था. वहीं जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर भी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news