Bhai Virendra on Nitish Kumar: कुछ दिनों पहले ही राजद विधायक भाई वीरेंद्र इस बात का दावा कर रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही महागठबंधन का दामन थाम लेंगे और इसके लिए वे मकर संक्रांति बीतने का हवाला दे रहे थे. अब उनके सुर बदल गए हैं.
Trending Photos
पटना: राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने गुरुवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार की नीतीश सरकार को घेरा और कहा कि यहां नेता नहीं, अधिकारी सरकार चला रहे हैं. राजद विधायक ने कहा, 'बिहार में सरकार है ही नहीं. यहां कुछ अधिकारी और कुछ लोग सरकार चला रहे हैं. हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. छात्राएं, बुजुर्ग, नौजवान सब डरे हुए हैं. जिस राज्य में करोड़ों रुपये लेकर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाती है, वहां पर लॉ एंड ऑर्डर कैसे मेंटेन रहेगा.'
READ ALSO: बेतिया DEO रजनीकांत प्रवीण के घर छापेमारी खत्म, 10 घंटे तक चली रेड
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा, 'नीतीश को जबरदस्ती यात्रा करवाया जा रहा है. अगर उनके बॉडी लैंग्वेज को देखें, तो उनकी तबीयत खराब चल रही है. ऐसे में उनका इलाज कराना चाहिए. जो शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है, वो सब फेक है.'
मणिपुर में भाजपा सरकार से जेडीयू की समर्थन वापसी और फिर दोबारा समर्थन देने के सवाल पर राजद विधायक ने कहा, जेडीयू दो गुटों में बंटा है. कुछ लोग राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश किए हैं, वो अपना रंग दिखाना चाहते हैं. दूसरा खेमा भी अपना रंग दिखाना चाहता है, इसलिए पार्टी में भारी अंतर्विरोध है. इसलिए जेडीयू कभी समर्थन देती है और कभी समर्थन वापस लेती हैं.'
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के अपने बयान से पलटने के सवाल पर राजद विधायक बोले, 'यह कोई नई बात नहीं है. खबरों में बने रहने के लिए कुछ लोग बयानबाजी देते रहते हैं.' चुनाव से पहले नीतीश कुमार द्वारा कुछ बड़ा फैसला लिए जाने के सवाल पर राजद नेता ने कहा, 'अभी इस पर बयान देना उचित नहीं है. जब फैसला लेंगे, तो उस समय बयान दिया जाएगा.'
READ ALSO: विजिलेंस के छापे के बाद नीतीश सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, DEO रजनीकांत प्रवीण निलंबित
दिल्ली में पानी नहीं बल्कि शराब आसानी से मिलने वाले पीएम मोदी के बयान पर उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी को सोचना चाहिए, वो खुद देश के पीएम हैं. केंद्र में उनकी सरकार है. ऐसे में केंद्र शासित राज्य में पानी मिल रहा है या शराब, इस पर उनको सोच समझकर बयान देना चाहिए.
-आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!