Chatra Crime : घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ ही घंटों में महिला को गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Chatra Wife Killed Husband: चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पांचवा मोहल्ला के पांसी टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम प्रसंग के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति की जान ले ली. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बता दे कि महिला का अपने भांजे के साथ करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस रिश्ते में महिला इतनी आगे बढ़ चुकी थी कि उसने अपने पति को बाधा मान लिया. अपने प्रेम को पाने की चाह में उसने पति को रास्ते से हटाने का खतरनाक फैसला लिया. साथ ही सुबह के नाश्ते के दौरान महिला ने अपने पति राजेश चौधरी को पपीते में सल्फास मिलाकर खिला दिया. पपीता खाने के कुछ ही समय बाद राजेश की तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार के लोग तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया.
मोहल्ले में मचा हड़कंप
राजेश की मौत की खबर पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई. घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं. मोहल्ले के लोग इस घटना पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे प्रेम में पागल एक महिला ने अपने ही पति को मारने की योजना बना डाली.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस हरकत में आई. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महिला को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने स्वीकार किया कि उसने अपने भांजे के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मंडल कारा चतरा भेज दिया है.
इलाके में चर्चा का विषय
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. लोग इस बात से हैरान हैं कि एक पत्नी अपने प्रेम प्रसंग के चलते इस हद तक जा सकती है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और महिला के भांजे की भूमिका की भी जांच की जा रही है. साथ ही इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रेम और रिश्तों में बढ़ते अपराधों को कैसे रोका जाए. यह घटना न केवल एक परिवार को बर्बाद कर गई, बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया है.
इनपुट- धर्मेंद्र पाठक
ये भी पढ़िए- Sheikhpura News: पंजाब ही नहीं बिहार में भी किसान जला रहे पराली, सरकार बेखबर