'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू', महाकुंभ वाली मोनालिसा पर बन गए भोजपुरी गाने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2616378

'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू', महाकुंभ वाली मोनालिसा पर बन गए भोजपुरी गाने

Monalisa Bhojpuri Song: महाकुंभ वाली मोनालिसा पर भोजपुरी में अब तक कई गाने बन गए हैं. यूट्यूब पर गानों की भरभार आ गई है. लगता है जैसा पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री वायरल गर्ल मोनालिसा की खूहसूरती में खो गई है.

 

मोनालिसा पर बन गए भोजपुरी गाने

Bhojpuri Songs Video Monalisha: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी मुद्दे पर गाना बना देते हैं. यहां के राइटर और सिंगर कमाल के होते हैं. देश दुनिया का कोई भी मुद्दा इनसे नहीं छूटता है. हर मुद्दे पर गाना आता तय माना जाता है. अब इसी मुद्दे को ले लीजिए, सोशल मीडिया पर महाकुंभ में आई मोनालिसा वायरल क्या हुईं कि लगातार कई गाने भोजपुरी में रिलीज हो गए. एक से बढ़कर एक गाने भोजपुरी में मोनालिसा पर बनाए जा रहे हैं.

'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू'

महाकुंभ वाली मोनालिसा पर ऐसा ही एक भोजपुरी गाना बना है. इस गाने को राजन रंगीला ने गाया है. गाने का टाइटल 'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू' है. इसे मन्नू बादशाह ने लिखे है. जबकि, म्यूजिक रवि प्रकाश ने दिया है. गाने को यूट्यूब पर लोग खूब देख रहे हैं. गाना लगातार वायरल हो रहा है.

'नीली नीली अंखिया'

ये भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री है. यहां गाना बनाने में टाइम नहीं लगता है. मोनालिसा की खूबसूरत आंखों पर भी गाना बना दिया है, जिसका टाइटल 'नीली नीली अंखिया' है. इसको संदीप मिश्रा और प्रतिभा राज ने गाया है. कृष्णा कैचा ने 'नीली नीली अंखिया' गाने को लिखा है. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव का जिमवाला वीडियो देखकर गुस्सा हो गईं थीं उनकी पत्नी,खुद किया खुलासा

'माला लेलऽ भईया हो'

अब भोजपुरी सिंगर कैसे-कैसे गाने बनाएंगे ये सभी को पता है. एक कलाकार ने तो मोनालिसा से माला लाने के लिए गाना गा दिया. 'माला लेलऽ भईया हो' गाना बना कर वह माला मांग रहे हैं. इस गाने के सिंगर आदर्श लाल यादव हैं, उन्होंने ही लिरिक्स भी लिखा है. जबकि, म्यूजिक जयदेश माही ने दिया है. महाकुंभ वाली मोनालिसा पर भोजपुरी में इसी तरह कई गाने बने हैं.

यह भी पढ़ें:सुनील यादव की हरकत देखकर औरतें भी शर्मा जाएंगी! ये रहा सबकुछ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news