Bhojpur News: भोजपुर के कृषि वैज्ञानिक और कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार, डीसीएस के जरिए 10 लाख भूखंडों का सर्वेक्षण करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम हो रहा है, जिस पर जिले के किसानों ने कई प्रकार की फसलें उगाई हैं. डीसीएस जिले में उगाई जाने वाली फसलों, कृषि भूमि की गुणवत्ता के बारे में डेटा प्रदान करेगा, जिससे बेहतर और बढ़ी हुई उपज के लिए तंत्र विकसित कर किया जा सकेंगा.
Trending Photos
Bhojpur News: बिहार के आरा जिले की कुछ जमीन हिंद महासागर में चली गयी है! यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन डीसीएस एप्प के जरिए से संग्रहित आंकड़ों की जांच के दौरान यह बात सामने आई है. इतना ही नहीं डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भोजपुर जिले के कुछ भूखंड दूर-दराज के इलाकों और यहां तक कि विदेश में भी चले गये हैं. वह भी थोड़ी बहुत दूर नहीं, पूरे 1200 किलोमीटर दूर का लोकेशन निकल रहा है. इसका मतलब हुआ कि हिंद महासागर में बिहार के आरा की जमीन आ गई है! जिसमें 14 प्रखंड के 45,000 प्लॉट का लोकेशन दिखाई दे रहा है! हालांकि, ये टेक्निकल एरर की वजह से हुआ है.
जिले के पीरो और जगदीशपुर प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित हैं. जिला कृषि पदाधिकारी (SDO) शत्रुघ्न साहू ने 25 जनवरी, 2025 दिन शनिवार को बताया कि किसानों के कुछ भूखंडों के आंकड़ों में गड़बड़ी की बात विभाग के संज्ञान में लायी गयी है. एक-दो दिन में इसको को ठीक कर लिया जायेगा. साथ ही संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
यह भी पढ़ें:Jamtara: 10 करोड़ की ठगी...415 साइबर क्राइम...2700 पीड़ित, ढाई लाख मैसेज का रिकॉर्ड
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कुछ भूखंडों में सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में गड़बड़ी और डेटा फीडिंग में एरर की वजह से हुई होगी. राज्य के सभी कृषि क्षेत्रों में कई कृषि मौसमों के दौरान बोयी जाने वाली फसलों की साफ तस्वीर स्थापित करने के लिए डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:गोड्डा में तिरंगा का अपमान! शिक्षकों की इस भूल पर खून खौल जाएगा? ये रही तस्वीरें
दरअसल, भोजपुर जिले के डिजिटल फसल सर्वेक्षण में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कुछ कृषि भूमि श्रीलंका तक पहुंच गई है. अधिकारी इस त्रुटि के लिए सॉफ्टवेयर या डेटा इनपुट की गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई बारिश से फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम ने डेल्टा जिलों का निरीक्षण किया. इसी दौरान इस गड़बड़ी की बात सामने आ रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!