Jamtara News: जामताड़ा के साइबर गिरोह का कारनामा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने देश भर से 10 करोड़ की ठगी की है. इन्होंने 415 साइबर अपराध किया है. 2700 पीड़ित हैं. साथ ही रिकॉर्ड ढाई लाख मैसेज किया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 6 अपराधी गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Jamtara Cyber Gang: जामताड़ा साइबर सेल ने गिरोह बनाकर देश भर से 10 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, एक ड्रोन कैमरा, एक डीएसएलआर कैमरा, दो चार पहिया वाहन, 10 एटीएम समेत करीब एक लाख नगद बरामद किया है.
ये गिरोह एपेक फाइल मैसेज के जरिए भेजते थे, उसके बाद उस पर क्लिक करने के लिए कहते थे. जैसे ही उस एपेक फाइल पर क्लिक होता था, इनके पास सारा डेटा आ जाता था. जिसके जरिए वे साइबर ठगी को अंजाम देते थे. इनके पास नेशनलाइज्ड बैंक के साथ-साथ पीएम किसान योजना फसल बीमा योजना के लाभुकों के डिटेल्स भी मिले हैं.
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए साइबर अपराधियों ने देश भर में करीब 415 साइबर अपराध को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने 10 करोड़ की राशि की ठगी की है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के जब्त मोबाइल से करीब 2700 पीड़ितों का पता चला है. पुलिस के अनुसार साइबर अपराधियों के पास से करीब ढाई लाख मैसेज मिले हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सीआईडी तकनीकी सहायता टीम ने गृह मंत्रालय और भारतीय साइबर अपराध समन्वय से सहयोग मांगा है, ताकि इस मामले में और आगे कार्रवाई की जा सके. पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी गिरिडीह, जामताड़ा, सारठ, धनबाद और देवघर में सक्रिय थे.
जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारीब ने इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने बताया कि एपेक पर क्लिक करने से फोन का पूरा डिटेल साइबर अपराधी के पास चला जाता था. इसके बाद वे बिना ओटीपी के ही खाते से पूरा पैसा निकाल लेते थे. एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों में अजय मंडल, शेख बलाल और मोहम्मद महबूब डीके बोस के नाम से एक छद्म प्रोफाइल बनाए गया था.
यह भी पढ़ें:गोड्डा में तिरंगा का अपमान! शिक्षकों की इस भूल पर खून खौल जाएगा? ये रही तस्वीरें
उन्होंने ने बताया कि गिरोह द्वारा पीएम किसान योजना फसल बीमा योजना यहां तक की नेशनलाइज्ड बैंक का भी सारा डिटेल्स भी चोरी कर लिया करते थे. उन्होंने बताया कि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पता चला है जिसकी तलाश जारी है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम मोहम्मद महबूब आलम, सफाउद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी, जैस्मिन अंसारी, शेख बलाल और अजय मंडल है.
यह भी पढ़ें:लापरवाही या गलती... रस्सी खींचते ही गिरा तिरंगा, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
रिपोर्ट:देबाशीष भारती
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!