Katihar News: पेड़ की टहनी को लेकर चाचा-भतीजे के बीच खूनी संघर्ष, छह लोग घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2618455

Katihar News: पेड़ की टहनी को लेकर चाचा-भतीजे के बीच खूनी संघर्ष, छह लोग घायल

कुरसेला थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में एक पेड़ की टहनी को लेकर चाचा-भतीजे के बीच विवाद हुआ, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया. इस संघर्ष में कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर थी. सभी घायलों को कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, और चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

Katihar News Bloody conflict between uncle and nephew over tree branch six people injured

कुरसेला थाना क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत स्थित महेशपुर गांव में पेड़ की टहनी को लेकर चाचा और भतीजे के बीच हुआ विवाद छह लोगों के घायल होने का कारण बन गया. यह घटना उस समय घटी जब दोनों पक्षों के बीच एक वृक्ष की टहनी काटने को लेकर विवाद शुरू हुआ और वह धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गया. इस झगड़े में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.  

घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
घायलों को ग्रामीणों ने कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. चार गंभीर घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों में महेशपुर के बिट्टू कुमार साह, अनिरुद्ध साह, छोटू कुमार, और प्रीति कुमारी शामिल हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के रीना देवी और विजय साह भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.  

चाचा-भतीजे के बीच विवाद का मामला
इस घटना की जानकारी मिलते ही कुर्सेला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. डॉक्टर ध्रुव पांडे ने बताया कि यह मारपीट का मामला था और सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. चार की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर किया गया. यह भी बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं.

ये भी पढें- शराबबंदी का कोई मतलब बचा है? शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news