Nitish Kumar Health: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब होने के बाद प्रगति यात्रा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब वो 28 जनवरी के पूर्णिया जाएंगे.
Trending Photos
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उनकी प्रगति यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद नीतीश कुमार कल प्रगति यात्रा पर पूर्णिया नहीं जाएंगे. मिली जानकारी मुख्यमंत्री की तबीयत दिन से ही खराब है. उन्हें फिलहाल सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी सूचना नहीं है. तबीयत खराब होने के कारण दोपहर में रविवार को उनके सारे कार्यक्रमों को अचानक रद्द कर दिया गया.
प्रगति यात्रा के बदले हुए कार्यक्रम की बात करें तो अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे. वहीं 29 जनवरी को कटिहार और 30 जनवरी को मधेपुर में प्रगति यात्रा करेंगे. इससे पहले पिछले साल 20 दिसंबर को भी सीएम नीतीश कुमार बीमार पड़े थे. तब देश-दुनिया से निवेशक पटना में आए हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था.
ये भी पढ़ें- विधायक गोपाल मंडल का नवगछिया में हंगामा, कुर्सी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष से हुई बहस
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित समारोह में आज सीएम नीतीश कुमार को भाग लेना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वो इसमें शामिल नहीं हो सके. इसके अलावा, हर साल वो पटना से सटे दलित टोला में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेते थे, लेकिन इस साल वो इसमें शामिल होने हो पाए. फिलहाल सीएम नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास में आराम कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम सीएम नीतीश के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी कर रही है. डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रमों को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोपहर की इस सूचना के बाद शाम में प्रगति यात्रा में बदलाव की औपचारिक तौर पर जानकारी दी गई.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!