Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार के फैसले पर नाखुशू जताते हुए आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी भारत रत्न देने की मांग की है.
Trending Photos
पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पद्म पुरस्कार मिलने वालो को बधाई दी है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न ना देने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री मिला लेकिन वे इससे ऊपर के हकदार हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था और इसके लिए मैंने अनुशंसा भी की थी. अभी के लिए जो भी मिला इसके लिए बधाई देते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि आगे किशोर कुणाल को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करें.
जीतन राम मांझी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल के कुशल नेतृत्व में महावीर मंदिर ट्रस्ट ने महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की गई. जहां राज्य के गरीब और वंचित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि वो एक शानदार आईपीएस अधिकारी, एक सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक क्षेत्र में एक प्रेरणा थे. हमारी यादों में उनका योगदान हमेशा रहेगा.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा स्थगित, तबीयत खराब होने के कारण नहीं जाएंगे पूर्णिया
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दशरथ मांझी को भी भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि इसपर विचार किया जाना चाहिए. जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अभी काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में नया आयाम गढ़ा है. विकास के साथ उन पर भ्रष्टाचार का भी कोई आरोप नहीं है. वे बढ़िया राजनेता है. उन्हें भी भारत रत्न से नवाजना चाहिए. बता दें कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का निधन बीते साल 29 दिसंबर को हो गया था. उनके निधन के बाद उनके योगदान को देखते हुए उनके परिवार के साथ साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी भारत रत्न की मांग की है.
इनपुट- रजनीश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!