Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में निजी स्कूल के 9वीं और 6वीं क्लास के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है, जिसमें चाकू और कैंची का भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें 3 छात्र बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
Jharkhand Crime News: धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटॉड माड़ी गोदाम के समीप निजी स्कूल के पास शनिवार की सुबह छात्रों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की घटना में लगभग तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि माड़ी गोदाम के समीप श्वेता पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 और कक्षा 9 के छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. शनिवार को स्कूल के बाहर निकलने पर कक्षा 9 के छात्रों ने कक्षा 6 के छात्रों पर कैंची, चाकू, फाइटर से हमला कर दिया. मारपीट और हमले में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी धनसार पुलिस को दे दिया है.
ये भी पढ़ें: यूपी के बल्लेबाजों के सामने बिहार के गेंदबाजों का छूटा पसीना, वापसी को तैयार टीम
वहीं, घायल छात्र ने कहा कि पहले से 9 क्लास के छात्र के छोटे भाई से विवाद था. उसी को सुलझाने के गए तो मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद उन लोगों ने कैंची और छुरी से हमला कर घायल कर दिया है. जबकि दूसरा छात्र का कहना है कि पहले से ये लोग घात लगाए हुए थे, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई और उसके ही कैंची और छुरी छीनकर खुद के बचाव करने के दौरान मैं उस पर छुरी चला दिया.
ये भी पढ़ें: जब 20 एकड़ अफीम की खेती पर चला 6 ट्रैक्टर, पुलिस का एक्शन देख सदमे में नशे के सौदागर
मामले की जानकारी मिलने पर धनसार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, हमला करने वाले छात्र मौके पर मौजूद हैं. घायल बच्चे ने मीडिया को बताया कि स्कूल आने के दौरान छात्रों ने उन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है. वहीं, धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडे ने बताया कि छात्रों का आपसी मामला है, जानकारी मिली है मारपीट की इसलिए अभी जांच चल रही है.
इनपुट - नितेश कुमार मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!