बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भाजपा नेता को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स उसका दोस्त निकला और उसने दावा किया कि यह उसे अप्रैल फूल बनाने के लिए किया गया मजाक था.
Trending Photos
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भाजपा नेता को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स उसका दोस्त निकला और उसने दावा किया कि यह उसे अप्रैल फूल बनाने के लिए किया गया मजाक था. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
जानें क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर निवासी भाजपा नेता देवांशु किशोर को 1 अप्रैल को दो व्हाट्सएप कॉल आए थे, जिसमें फोन करने वाले ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. फोन करने वाले ने कहा था, आप हिंदूवादी नेता होने का दावा कर रहे हैं, मैं आपको मार दूंगा और आपके पूरे घर को उड़ा दूंगा. धमकी भरे कॉल के बाद किशोर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
बनाया था अप्रैल फूल
जांच के दौरान, स्थानीय पुलिस एक फोन नंबर के जरिए आरोपी का पता लगाने में कामयाब रही. जब उसे उठाया गया तो वह किशोर का दोस्त निकला. आरोपी ने किशोर को किए गए धमकी भरे कॉल के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह किशोर को अप्रैल फूल बनाने के लिए 1 अप्रैल को सिर्फ एक मजाक कर रहा था, लेकिन उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उसके कबूलनामे के बाद किशोर ने अपने खिलाफ शिकायत वापस ले ली.
(इनपुट भाषा के साथ)