Darbhanga Teacher Murder: शिक्षक रामाश्रय यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2620379

Darbhanga Teacher Murder: शिक्षक रामाश्रय यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Darbhanga Teacher Murder: दरभंगा में एक शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. वारदात मंगलवार की है. दरभंगा के मध्य विद्यालय अदलपुरा में तैनात सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई है. वहीं, कुशेश्वरस्थान बाजार भी बंद कर दिया गया है.

शिक्षक रामाश्रय यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Darbhanga Teacher Murder: बिहार के दरभंगा जिले में एक शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने शिक्षक के सिर में गोली मारी, जिसकी वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात 28 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार की है. दरभंगा के मध्य विद्यालय अदलपुरा में तैनात सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई है. दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. रामाश्रय यादव एक बाइक पर सवार हो स्कूल महिला शिक्षिका के साथ स्कूल जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. शिक्षक कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत के बहेड़ा गांव के निवासी थे. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने कुशेश्वरस्थान एसएच 56 दरभंगा मुख्य सड़क को बंद कर दिया है. कुशेश्वरस्थान बाजार भी बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:भोजपुरी सिंगर सूरज सिंह गिरफ्तार, लालू-नीतीश से कनेक्शन! अश्लील गाना बना वजह

दरअसल, शिक्षक की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों और मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने कुशेश्वरस्थान थाना को सूचना दी. पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव का जिमवाला वीडियो देखकर गुस्सा हो गईं थीं उनकी पत्नी,खुद किया खुलासा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news