झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने नक्सली संगठन के मोस्ट वांटेड कमांडर शैतान सिंह को गिरफ्तार किया है. शैतान सिंह झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (SGJM) का सुप्रीम कमांडर था और हत्या, रंगदारी, पुलिस मुठभेड़ जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल था.
Trending Photos
झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने नक्सली संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा (SGMM) के सुप्रीम कमांडर शैतान सिंह को गिरफ्तार किया है. शैतान सिंह को राज्य के कई जिलों में आतंक फैलाने और गंभीर अपराधों में संलिप्त होने के लिए जाना जाता है. यह गिरफ्तारी न केवल पुलिस के लिए बल्कि झारखंड के नागरिकों के लिए भी राहत की बात है. लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना की जानकारी दी.
शैतान सिंह पर हत्या, रंगदारी वसूली, पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर आरोप थे. उसने 27 जनवरी को एक रेलवे लाइन कन्स्ट्रक्शन से जुड़े ठेकेदार विकास तिवारी को व्हाट्सएप कॉल कर हथियार दिखाते हुए रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी न देने पर उसे धमकी दी थी कि इसका अंजाम बुरा होगा. तिवारी की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी, और अंततः पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
शैतान सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम कैलिबर का रिवाल्वर, दो कारतूस और दो मोबाइल फोन जब्त किए. गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने बताया कि उसका संगठन लातेहार और गुमला जिले में कई कारोबारियों और ठेकेदारों से लेवी वसूलता रहा है. इस खुलासे से नक्सलियों के आतंक और उनके लेवी वसूलने के तरीकों की गहरी जानकारी सामने आई है.
लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि वे अपनी गतिविधियों को छोड़ दें और हथियार डालकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि नक्सली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जो भी नक्सली गिरफ्तार होंगे, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!