Deoghar News: खुशखबरी! सदर अस्पताल देवघर के नए भवन में OPD सेवा की शुरुआत, मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2637566

Deoghar News: खुशखबरी! सदर अस्पताल देवघर के नए भवन में OPD सेवा की शुरुआत, मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

Deoghar News: बता दें कि सदर अस्पताल के नए भवन में ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है. इस मौके पर जिले के डीसी विशाल सागर, सिविल सर्जन डॉक्टर युगल किशोर चौधरी और डीएस डॉक्टर प्रभात रंजन मौजूद रहे.

सदर अस्पताल देवघर में ओपीडी सेवा शुरू

Deoghar News: देवघर में स्थित सदर अस्पताल के नए भवन में ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है. बता दें कि झारखंड का देवघर जिला कई मायनों में खास है. ऐसे में केंद्र सरकार के लेकर राज्य सरकार तक हर किसी की नजरें देवघर के विकास पर रहती हैं. यहां बाबा वैद्यनाथ धाम के होने से इस शहर की खूबसूरती देखती ही बनती है. पिछले कुछ सालों में यहां एयरपोर्ट और एम्स भी बन गए. जिससे देवघर के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी सुविधा हो रही है. इन सबके बीच हाल ही में वहां सदर अस्पताल के नए भवन में ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है. इसको लेकर यह अस्पताल इन दिनों खबरों में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली आप की जागीर नहीं है...', चुनाव परिणाम के बीच केजरीवाल पर ललन सिंह का प्रहार

बता दें कि सदर अस्पताल के नए भवन में ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है. इस मौके पर जिले के डीसी विशाल सागर, सिविल सर्जन डॉक्टर युगल किशोर चौधरी और डीएस डॉक्टर प्रभात रंजन मौजूद रहे. उद्घाटन के दौरान डीसी विशाल सागर ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिती में मरीजों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल की सभी सुविधाओं को सुधारने की दिशा में काम जारी रखा जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके.

यह भी पढ़ें: इकलौते बेटे को स्कूल से घर लाया और काट दिया गला, कलयुगी बाप की करतूत से हड़कंप

सीएस डॉक्टर युगल किशोर चौधरी और डीएस डॉक्टर प्रभात रंजन ने भी अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए. यह कदम अस्पताल में मरीजों के इलाज में सुधार लाने और उनकी सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. मामले को लेकर सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग कक्ष में अलग-अलग ओपीडी सेवा कि सुविधा बहाल की गई है. बता दें कि अस्पताल में ओपीडी सेवा की शुरुआत होने से लोगों को कई प्रकार से स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल पर भ्रष्टाचार...', तो प्रशांत के कैरेक्टर पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news