Pappu Yadav News: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा उन्होंने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला है.
Trending Photos
Pappu Yadav News: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा उन्होंने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला है. अपने बयान के जरिए उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. इसके साथ ही पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को भी निशाने पर लिया है. बता दें कि आज यानी 08 फरवरी 2025 को 70 सीटों पर हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक में रहते कराई थीं 4 बैठकें, जब से निकले एक भी मीटिंग नही
केजरीवाल पर बरसे पप्पू
दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की आज गिनती हो रही है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त बताई गई है. हालांकि परिणाम किसके पक्ष में आएगा ये आज शाम तक ही तय हो पाएगा. वहीं इन सबके बीच पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि- 'मैं बार-बार कहता हूं, अरविंद जी के प्रति लोगों में गुस्सा है, भ्रष्टाचार को लेकर के गुस्सा है. उन्होंने झूठ बोला इसको लेकर लोगों में गुस्सा है'. इसके आगे उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा- 'तीन बार दिल्ली की जनता ने आपको मुख्यमंत्री बनाया. दिल्ली में साफ सुथरी राजनीति करनी पड़ती है. अच्छी लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी है'.
यह भी पढ़ें: बोकारो में ट्रेलर की टक्कर से चूर हो गई कार, तस्वीरें देखकर ही कांप उठे लोग
पीके पर भी भड़के पप्पू
केजरीवाल के साथ-साथ पप्पू यादव ने जन सुराज के संस्थापक पीके यानी प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा है. दरअसल प्रशांत किशोर पर एक टेंट वाले ने आरोप बड़ा आरोप लगा दिया है. प्रशांत किशोर पर आरोप है कि उन्होंने टेंट वाले से काम करवाकर उसके पैसे नहीं दिए. इसी को लेकर प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव ने हमला बोला है. पीके पर निशाना साधते हुए पप्पू ने कहा है कि- 'ऐसे लोगों के कैरेक्टर को आप कैसे देखते हैं, प्रशांत किशोर जिसके पास गए हैं, वहां से भाग गए हैं. आज तक प्रशांत किशोर किसी का नहीं हुआ है'.
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में पुलिस ने मनीष यादव को किया ढेर, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!