Bagaha News: तेंदुआ के सफल रेस्क्यू से वन विभाग प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. रेस्क्यू ऑपरेशन में तेंदुआ को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. अब वन विभाग की टीम घायल तेंदुआ का इलाज करके वापस जंगल में छोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से भटककर एक तेंदुआ पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा शहर पहुंच गया था. जहां वह किसानों के खेतों में लगाए गए कांटेदार तारों में फंसकर घायल हो गया था. तारों में फंसने के बाद तेंदुआ लगातार दहाड़ रहा था. उसकी दहाड़ से आसपास के ग्रामीण काफी डर गए थे.
तेंदुआ का कटीले तारों में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. इसे देखकर आसपास के गांववालों में दहशत देखने को मिल रही थी. सूचना मिलने पर रेंजर ने इसे गंभीरता से लिया और सहयोगी वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
वन कर्मियों की टीम ने ट्रैंक्विलाइजर गन की मदद से तेंदुए को बेहोश कर दिया. इसके बाद तेंदुए को कांटेदार तारों से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. इसके बाद वन विभाग की मेडिकल टीम ने तेंदुए का उपचार करके वापस VTR के घने जंगलों में छोड़ दिया.
रेंजर ने मीडिया को बताया कि तेंदुआ वीटीआर के जंगलों से भटककर शिकार की तलाश में रिहायशी इलाके से होते हुए शहर के पास पहुंच गया था. इस दौरान वह किसान द्वारा फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तार में फंस गया था.
वन विभाग के रेंजर्स ने अभी भी वीटीआर के रिहायशी इलाके में रहने वाले ग्रामीण किसानों से सतर्क व सजग रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेतों में शोर मचाते हुए समूह में जाएं.
कहा जा रहा है कि जंगल में वन संपादओं कों लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है, यही वजह है कि बाघ और तेंदुआ ग्रामीण इलाकों में आ जाते हैं, जिससे वन विभाग और आस-पास के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़