आत्महत्या या हॉरर किलिंग: खून भरी मांग, प्रेमी की कटी उंगली और उसके मोबाइल से पुलिस को फोन करना, कहानी फिल्मी है
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2612285

आत्महत्या या हॉरर किलिंग: खून भरी मांग, प्रेमी की कटी उंगली और उसके मोबाइल से पुलिस को फोन करना, कहानी फिल्मी है

Motihari Crime News: कहानी पूरी की पूरी फिल्मी है. वारदात जितनी सीधी दिख रही है, उतरी सीधी है नहीं. काफी घुमावदार मोड़ हैं चिरैया में मिले प्रेमी युगल की लाश के मामले में. खून भरी मांग, पुलिस को फोन, युवक की कटी उंगली, यह सब जांच में अहम क्लू साबित हो सकते हैं. 

आत्महत्या या हॉरर किलिंग: खून भरी मांग, प्रेमी की कटी उंगली... कहानी फिल्मी है

Motihari News: बिहार के मोतिहारी के चिरैया थानोक्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. वहां के खोड़ा गांव के 10वीं में पढ़ने वाले युवक और 9वीं कक्षा की लड़की का डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे के प्यार में जीने और मरने की कसमें खाते थे. धीरे धीरे इसकी इलाके में चर्चा होने लगी. एक जाति से न होने के कारण घरवाले शादी करने को तैयार नहीं थे. बुधवार को गांव के बाहर एक बगीचा से दोनों का शव बरामद किया गया. कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या करार दे रहा है. लड़की की मांग खून से भरी गई है और युवक की एक उंगली कटी हुई है. माना जा रहा है कि युवक ने खून से लड़की की मांग भरी हो.

READ ALSO: 50 साल के हेडमास्टर ने 10 साल की छात्रा से किया रेप, घटना से पूरे गांव में आक्रोश

एक बात जो गौर करने लायक है, वो यह कि घटना के समय 112 नंबर पर गांव से किसी ने डायल किया था. जिस नंबर से कॉल किया गया था, वो मृत युवक अमित का है. वहीं अमित के पास से मोबाइल बरामद नहीं किया गया. पुलिस के हड़काने पर मृतक अमित के भाई ने पुलिस को मोबाइल फोन सुपुर्द किया. मौका मुआयना करने के बाद मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है. 

प्रेमी युगल का शव एक साथ पेड़ पर लटका मिला था. लिहाजा सवाल उठता है कि दोनों एक साथ कैसे लटके होंगे? शवों को देखने के लिए लड़की के घरवाले क्यों नहीं आए थे? मरने से पहले अमित ने पुलिस को क्यों फोन किया होगा? कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस को भटकाने के लिए और हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए मृतक के नंबर से पुलिस को कॉल किया गया था? कहानी को फिल्मी बनाने के लिए तो खून भरी मांग वाला खेल नहीं खेला गया था?

READ ALSO: देर रात मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग, 1 करोड़ से अधिक सामान जलकर राख

इन सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ सकते हैं. मामला हॉरर किलिंग का भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है. पुलिस फिलहाल लड़के के मोबाइल से आई कॉल की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, क्योंकि यह एक ऐसा क्लू है जिससे यह साफ हो सकता है कि प्रेमी युगल को मारा गया है या फिर दोनों ने आत्महत्या की है.

रिपोर्ट: पंकज कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news