ठनका से सावधान! व्रजपात से 2 की मौत, 8 लोग झुलसे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2406287

ठनका से सावधान! व्रजपात से 2 की मौत, 8 लोग झुलसे

Gumla Latest News: गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकरी पंचायत के पाकर टोली गांव में ठनका की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, 8 अन्य घायल हो गए. ये सभी खेत में काम कर रहे थे. यह घटना 29 अगस्त, दिन गुरुवार की है. 

गुमला में ठनका गिरने से 2 लोगों की मौत

Gumla News: झारखंड के गुमला जिले में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत और आठ लोगों के झुलसने का मामला सामने आया है. यहां के जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकरी पंचायत के पाकर टोली गांव में 29 अगस्त, 2024 गुरुवार की शाम को भारी बारिश के दौरान ठनका गिरा. इस दौरान ये घटना घटी. घटना तब हुई जब सभी लोग खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे. अचानक शुरू हुई बारिश और गरज के कारण वे पुआल के मचान के नीचे शरण ले रहे थे. तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिससे सभी लोग उछलकर इधर-उधर फेंके गए और बेहोश हो गए.

घटना में कन्हाई मनरखन कोरबा और सुनील कोरबा, दोनों निवासी अवरा टोली, की मौके पर ही मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से ये लोग झुलस गए, जिनमें करण कोरवा, सुलेन्द्र कोरवा, नरेश कोरवा, वीरेंद्र कोरवा, दुष्यंत खेरवार, आदर्श लकड़ा, नेमहस लकड़ा और पाकर टोली के निवासी पहुना बैगा शामिल हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा रात 9 बजे के करीब गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:एक ही परिवार के 3 लोगों को सांप ने काटा, सड़क की कमी से नहीं पहुंचे सके अस्पताल, मौत

गांव में दो लोगों की मौत से शोक की लहर है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

रिपोर्ट: रणधीर निधि

यह भी पढ़ें:दारू के नशे में लाठी-डंडे से पीटकर बड़े भाई को मार डाला था,अब चढ़ गया पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें:झारखंड के इन 4 जिलों में अगले 24 घंटे में आयेगा संकट! मौसम विभाग का अलर्ट

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news