Bihar Politics: जमुई जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. इस घटना पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं.
Trending Photos
Politics On Jamui Violence: बिहार के जमुई जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की एक चाल बताया है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा बीजेपी की उत्पाद नीति शुरू हो जाएगी. वहीं RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले इस तरह से तनाव उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी के द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार सरकार में मंत्री सुमित सिंह कह रहे हैं कि हनुमान चालीसा के पाठ के लिए परमिशन लिया गया था. राजद प्रवक्ता ने सवाल पूछा कि क्या अब हनुमान चालीसा के पाठ करने के लिए भी परमिशन लेना पड़ता है?
उन्होंने कहा कि मंत्री सुमित सिंह को अच्छी तरह से पता है कि वह इसी तरह से तनाव फैलाना चाहते हैं, जिससे कि धर्म के नाम पर लोगों में झगड़ा हो, दंगा और फसाद हो. इसी को लेकर हिंदू और मुस्लिम को राजनीति करते हैं. जब सरकार में वह हैं तो सवाल किस खड़े कर रहे हैं. वहीं इस घटना पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जमुई जिले में सांप्रदायिक सौहार्द को खंडित करने की मंशा को सनातनियों ने विफल कर दिया. कुछ हनुमान भक्त चोटिल अवश्य हुए हैं, लेकिन संयम का परिचय देते हुए हिंसा की घटनाओं को रोकने में कामयाब रहे. अब इस पर भी राजनीति हो रही है क्योंकि हिंसा भड़काने की साजिश में विपक्ष को सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- नीतीश के विधायक और चिराग के सांसद में छिड़ी 'महाभारत', क्या बिहार NDA टूट जाएगा?
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जमुई में जो घटना घटी, वह अति दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की, लेकिन अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. यह लोग भूल जाते हैं कि यह नीतीश कुमार जी का बिहार है, जहां हर धर्म के लोगों को आजादी है अपने काम करने की. लेकिन अगर कोई सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण को खराब करने का कोशिश करेगा, तो कठोरता करवाई करने की सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग एजेंडा चलाना चाहते हैं, लेकिन अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!