Bettiah News: बेतिया के लोग मेयर गरिमा देवी सिकारिया को आयरन लेडी कहते हैं. वे बिहार में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाली मेयर हैं. वहीं संजय जायसवाल लगातार तीसरी बार बीजेपी की टिकट पर पश्चिम चंपारण से सांसद चुने गए हैं. दोनों एक ही पार्टी से हैं, लेकिन एक-दूसरे पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं.
Trending Photos
Bettiah News: चुनावी साल में बीजेपी के लिए पश्चिम चंपारण के बेतिया शहर से अच्छी खबर नहीं आ रही है. यहां पार्टी के दो दिग्गज नेता आपस में उलझे हुए हैं. दरअसल, पश्चिम चंपारण से बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने अपनी ही पार्टी की मेयर गरिमा देवी सिकारिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मेयर को घेरने के लिए बीजेपी सांसद ने बुधवार (19 फरवरी) को हुई नगर निगम की बैठक का वीडियो ही सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि विगत 1 वर्ष से नगर निगम की बैठकों में काफी खराब स्थिति हो रही थी. कुछ पार्षदों के अनुरोध पर मैंने आना स्वीकार किया. बैठक की शुरुआत में ही मुझे एहसास हो गया कि गलती की प्रतियोगिता चल रही है.
सांसद ने आगे लिखा कि वार्ड पार्षद अपनी मर्यादा भूल कर कुछ भी बोल रहे हैं. नगर आयुक्त को पता ही नहीं है कि बैठक की चर्चा क्या करनी है और किन बिंदुओं को रखना है. उन्होंने आगे लिखा कि मेयर ने 20 बेतिया के सभ्य नागरिकों को बुलाया था. पहली बार मुझे एहसास हुआ कि मेयर का ड्राइवर नगर का सबसे सम्मानित नागरिकों में से एक होता है. ड्राइवर के अलावा केवल अपने पसंद के वार्ड पार्षद के पति, बेटे और रिश्तेदार ही सभ्य नागरिक होते हैं, बाकी पूरा शहर नगर निगम के दृष्टिकोण से असभ्य है, इसीलिए गलती कौन कर रहा है, यह तय करना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- RJD पर लटक रही टूट की तलवार! जगदानंद सिंह का परिवार सेट हुआ तो नवादा में खेला हो गया
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने शांतिपूर्वक सभी को समझा कर पूरी बैठक को एक सही ढांचे में लाया और मेरे जाने के बाद भी 3 घंटे बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से बैठक चली. मुझे उम्मीद है कि सभी अपना अहंकार त्याग कर बेतिया का विकास कैसे हो इस पर ध्यान देंगे. चुनाव के दरमियान जब मैं लोकसभा में घूम रहा था तो हर किसी का यही प्रश्न होता था कि हमारे गांव के सड़क तो आपने बना दिया पर बेतिया शहर की सड़क इतनी खराब क्यों है? अब मैं उनको क्या बताऊं कि बेतिया नगर निगम को विगत तीन वर्षों में 500 करोड़ से ज्यादा की राशि उपलब्ध करा चुका हूं फिर भी सड़क ठीक नहीं है क्योंकि राशि भले ही केंद्र सरकार देती हो परंतु खर्च करने की सारी शक्तियां नगर निगम में हैं.
ये भी पढ़ें- 'मैं जो कुछ हूं उन्हीं की वजह से हूं',पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हो गए संजय जायसवाल
यह पहली बार नहीं है जब सांसद संजय जायसवाल ने मेयर गरिमा देवी सिकारिया पर सीधे हमला किया हो और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हों. इससे पहले भी वह ऐसा करते रहे हैं. अब सवाल ये है कि जब दोनों एक ही पार्टी के हैं तो एक-दूसरे पर हमलावर क्यों हैं? बेतिया की मेयर अगर सच में भ्रष्टाचार कर रही हैं तो सांसद संजय जायसवाल ने सरकार से इसकी शिकायत क्यों नहीं की? क्या पार्टी संगठन में इसकी कोई शिकायत की गई? सियासी जानकारों को इस झगड़े में कुछ गड़बड़ नजर आ रही है. उनका कहना है कि सांसद संजय जायसवाल को बेतिया मेयर की लोकप्रियता से खतरा नजर आ रहा है. बेतिया के लोग उन्हें आयरन लेडी कहते हैं और वह बिहार में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाली मेयर हैं. उनकी यह उपलब्धि आगे चलकर संजय जायसवाल के लिए खतरा बन सकती है. लोगों का कहना है कि बीजेपी सांसद नहीं चाहते हैं कि उनकी सियासी विरासत को कोई खतरा हो और जिले में पार्टी का कोई दूसरा नेता उभरे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!