Jamui Accident: बिहार के जमुई में मूर्ति विसर्जन कर वापस लौट रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसके नीचे दबने से 3 युवकों की मौत हो गई हैं. वहीं, 4 की हालत काफी नाजुक है, जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, 3 को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.
Trending Photos
Jamui Accident: बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगिया टांड़ गांव के पास सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसके नीचे ट्रैक्टर पर सवार सात लोग दब गए. इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई हैं, जबकि दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल सकलदीप यादव की मां ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने के 30 मिनट तक ट्रैक्टर के इंजन और डाला से 7 युवक दबा रहा. हालांकि, घटना की जानकारी के बाद मलयपुर थाने की पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे 7 युवकों को निकाला गया, लेकिन तीन युवक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बाइक और पुलिस वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने तीन की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग, युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मृतक की पहचान भजौर निवासी छेदी पासवान का 27 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार, कामू यादव का पुत्र लिटो यादव, सुनील तांती का पुत्र प्रकाश कुमार तांती के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान सागर तांती, अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और नरसौता निवासी सकलदीप यादव के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, सभी युवक बुधवार की रात बरहट प्रखंड के आजन नदी में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे. जब सभी मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे थे तभी ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण सुगिया टांड़ के पास ट्रैक्टर पलट गई.
ये भी पढ़ें: Jehanabad Fire: अचानक 5 किसानों के धान के पुंज में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख
जिसके नीचे दबने से तीन की मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसमें अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और सकलदीप यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. वहीं, सागर तांती का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पूरी घटना की जानकारी देते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलट गया था. जिस पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि चार युवक घायल हो गया, सभी को अस्पताल भेजा गया. बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने तीन को पटना रेफर किया गया है. पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इनपुट - अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!