Bihar Politics: राजद अध्यक्ष लालू यादव ने नालंदा में अबकी बार अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की हुंकार भरी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव जैसे लोग किसी का नहीं कर सकते.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी पारा वैसे-वैसे ही चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में राजद अध्यक्ष लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से उन्हें ललकारा है. लालू यादव ने नालंदा में अबकी बार अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की हुंकार भरी. लालू ने कहा कि इस बार हर हाल में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. राजद अध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब को एकजुट होकर देश में अपनी सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि किसी के सामने उन्होंने सिर नहीं झुकाया, न ही झुकाएंगे. देश की रक्षा के लिए एकजुट होकर साथ खड़ा होना पड़ेगा.
राजद अध्यक्ष पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव जैसे लोग किसी का नहीं कर सकते. बीजेपी नेता ने कहा कि चोर को जोर से बोलने से उसकी बेगुनाही साबित नहीं हो जाती. तेजस्वी यादव चाहे जितना हाथ-पैर मार लें, जंगल राज के युवराज का तमगा उनके गले से नहीं हटने वाला. सियार को रंग बदल लेने से वह शेर नहीं हो जाता. तेजस्वी की जो असलियत है, वह बिहार के लोग जानते और पहचानते हैं. प्रभाकर मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ तुष्टीकरण का प्रयास कर रहे हैं, जबकि सच यह है कि लालू और तेजस्वी जैसे लोग किसी का भला नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- आज लखीसराय पहुंचेंगे CM नीतीश, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार में कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हैं, तो वहीं अब लालू यादव भी उनकी समर्थन में लोगों से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में लालू यादव बुधवार (5 फरवरी) को नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की थी. इसी दौरान लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!