जहानाबाद में लोगों को बुलडोजर से नहीं लगता डर, ये पैदा कर रही मोहब्बत, बांट रही मिठास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626060

जहानाबाद में लोगों को बुलडोजर से नहीं लगता डर, ये पैदा कर रही मोहब्बत, बांट रही मिठास

Jehanabad News: जहां एक ओर योगी सरकार की बुलडोजर की चर्चा देश भर में होती हैं. वहीं, दूसरी ओर बिहार के जहानाबाद जिले में लोगों को बुलडोजर से डर नहीं लगता हैं. यहां बुलडोजर भय नहीं मोहब्बत पैदा कर रहा है, लोगों में मिठास बांट रहा है. 

 

जहानाबाद में लोगों को बुलडोजर से नहीं लगता डर, ये पैदा कर रही मोहब्बत, बांट रही मिठास

Jehanabad News: यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की बुलडोजर की चर्चा तो पूरे देश भर में है. जो अपराधियों और माफियाओं के घरों को और अवैध संपत्तियों को जमींदोज कर रही है. परंतु बिहार के जहानाबाद के बुलडोजर का मामला ही कुछ अलग है. यह बुलडोजर भय नहीं बल्कि मोहब्बत पैदा कर रही है, मिठास पैदा कर रही है, जी हां हम सही कर रहे हैं. दरअसल जहानाबाद में खुला है बुलडोजर चाय दुकान, बुलडोजर एक ऐसा आकर्षक नाम है कि लोग नाम सुनकर ही उस दुकान पर चले आते हैं और दुकान की चाय का तो कहना ही क्या है? बुलडोजर चाय दुकान जिला निबंधन कार्यालय के ठीक सामने है. दुकान का संचालन कर रहे 23 वर्षीय रंजन कुमार ने बताया कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था, तब उसके कंधे पर घर की जिम्मेदारी आ गई, जिसके बाद उसने ठीक निबंधन कार्यालय के सामने और सड़क किनारे पुराने खड़ी पड़े बुलडोजर के आगे चाय दुकान का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: Trisha Kar Madhu: पाप धोने और पवित्र होने कुंभ पहुंचीं त्रिशा कर मधु! देखिए एक-एक तस्वीर

शुरुआत के दिनों में रंजन टी स्टॉल के नाम से दुकान खोला था, लेकिन यहां पर जो चाय पीने वाले पहुंचते हैं उन्होंने यह सुझाव दिया कि आप बुलडोजर चाय दुकान अपने दुकान का नाम रख दो. इसके बाद हमने इस दुकान का नाम बुलडोजर चाय दुकान रखा. यह चाय दुकान पिछले 4-5 सालों से जिला निबंधन कार्यालय के सामने संचालित हो रहा है. इस दुकान से वह रोजाना 8 से 9 सौ रुपए की कमाई आसानी से कर लेता है. इससे वह अपने घर परिवार का खर्च चलाता है. 

इस चाय दुकान में अलग-अलग फ्लेवर में चाय दिए जाते हैं. जैसे- गुलाब फ्लेवर, तंदूरी फ्लेवर, नींबू फ्लेवर समेत कुछ अन्य फ्लेवर की चाय भी यहां उपलब्ध है. यहां पर पटना-गया के अलावे दूर-दूर से लोग चाय पीने पहुंचते हैं. दुकानदार का दावा है कि यहां पर जो चाय मिलती है, वह आपको जहानाबाद जिले में इस तरह की स्वादिष्ट चाय कहीं नहीं मिल मिलेगी.

दुकानदार रंजन कुमार ने बताया कि हमारे दुकान के बगल में एक बुलडोजर लगा हुआ है. इसे देखकर किसी ग्राहक ने सुझाव दिया कि आप इस दुकान का नाम बुलडोजर चाय दुकान रख लो, जिसके बाद हमने इस दुकान का नाम बुलडोजर चाय दुकान रख लिया, जो जहानाबाद जिले के लिए चर्चा का विषय बना है. यहां पर अक्सर लोगों की भीड़ चाय पीने के लिए उमड़ती है. दूर-दूर से यहां लोग चाय पीने के लिए पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन थे बिहार के अंतिम मौर्य सम्राट? एक क्लिक में जानिए ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

रोजाना खपत की बात करें तो इस दुकान से 40 से 45 किलो दूध प्रतिदिन खपत होता है. सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक सेवा दी जाती है. वहीं, एक ग्राहक ने बताया कि यहां की चाय काफी खास है, इसलिए वह रोजाना काको से चलकर यहां चाय पीने आते हैं. खास बात यह है कि यह दुकान निबंधन कार्यालय के सामने है, जिस कारण यहां पर अक्सर भीड़ लगी रहती है. 

इनपुट - मनीष कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news