तेजस्वी के झारखंड दौरे को लेकर सियासत तेज, RJD ने कहा-'राज्य भले बंटा लेकिन दिल नहीं'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar989003

तेजस्वी के झारखंड दौरे को लेकर सियासत तेज, RJD ने कहा-'राज्य भले बंटा लेकिन दिल नहीं'

Jharkhand News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दो दिवसीय दौरे पर झारखण्ड आ रहे हैं. यही वजह है कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रांची पहुंच रहे हैं. पार्टी के इन कार्यकर्ताओं को कल रांची में तेजस्वी सम्बोधित करेंगे.

तेजस्वी के झारखंड दौरे को लेकर सियासत तेज (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दो दिवसीय दौरे पर झारखण्ड आ रहे हैं. यही वजह है कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रांची पहुंच रहे हैं. पार्टी के इन कार्यकर्ताओं को कल रांची में तेजस्वी सम्बोधित करेंगे. अपने संगठन को बेहतर और धारदार बनाने के लिए तेजस्वी यह दौरा कर रहे हैं.

झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Jharkhand Minister Mithilesh thakur) ने कहा कि उभरते हुए युवा नेता तेजस्वी का झारखण्ड की धरती पर स्वागत है. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी ने अकेले दम पर बिहार में ऐसी छाप छोड़ी है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. साथ ही कहा कि गठबंधन में जो भी लोग हैं, सभी लोगों को समान रुप से देखा जाता है.

मिथिलेश ठाकुर ने आगे कहा कि प्रदेश में आज राजद के सिर्फ एक विधायक जीत कर आए हैं, बावजूद इसके सम्मान के साथ उन्हें मंत्री पद दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में सभी लोगों का सम्मान है और सभी लोगों को अधिकार है कि वह अपने संगठन का विस्तार करें.

बेहतर संगठन और ढांचा खड़ा करने के लिए झारखंड में तेजस्वी
झारखंड राजद के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि झारखंड में बेहतर संगठन और ढांचा खड़ा करने के लिए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव प्रदेश आ रहे हैं. जयप्रकाश यादव ने कहा कि लक्ष्य सिर्फ एक इस देश से भाजपा को भगाना है. उन्होंने कहा कि राज्य भले बंटा है लेकिन दोनों राज्यों के लोगों का दिल नहीं बंटा है. 

'सभी जिलों के लिए जातीय जनगणना कराने की मांग'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झारखण्ड दौरे को लेकर राजद नेता सुभाष यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव झारखण्ड में हर महीने के तीसरे सप्ताह में दो दिन का प्रवास करेगें, जिसे 'तेजस्वी चला आपके द्वार' पार्टी ने नाम दिया है. संगठन के माध्यम से पार्टी बिखरे हुए सभी पुराने साथी को एकत्रित करेगी. तेजस्वी यादव ने राज्य के सभी जिलों के लिए जातीय जनगणना कराने की मांग पीएम से की है.

ये भी पढ़ें- नीतीश के बयान पर Congress का हमला, कहा-पलटीमार CM के तौर पर याद करेगी जनता

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का जोरदार हमला
तेजस्वी दौरे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखण्ड गठन के पहले से लेकर अब तक आरजेडी का यहां कोई वजूद नहीं है और न आने वाले समय में होने वाला है. भाजपा नेता ने कहा कि सरकार का जो नियोजन नीति है उस पर भी तेजस्वी यादव को बोलना चाहिए. उनको बताना चाहिए सरकार के नियोजन नीति से सहमत हैं या असहमत हैं. 

(इनपुट- कुमार चंदन)

Trending news