Khunti News: सब्जियों के दाम छू रहें आसमान, आम लोग एक पाव और आधा किलो लेने को मजबूर, देखें रेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2483683

Khunti News: सब्जियों के दाम छू रहें आसमान, आम लोग एक पाव और आधा किलो लेने को मजबूर, देखें रेट

Khunti News: झारखंड के खूंटी में सब्जियों के दाम में भारी इजाफा हुआ है. आम वर्ग के लोग एक पाव और आधा किलो सब्जी लेने को मजबूर है. सब्जियों का दाम बढ़ने से गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के थाली में पोषक आहार की कमी हो गई है.

 

खूंटी में सब्जियों के दाम छू रहें आसमान, आम लोग एक पाव और आधा किलो लेने को मजबूर, देखें रेट

Khunti Vegetables Price Hike News: झारखंड के खूंटी के बाजार में सब्जियों का दाम आसमान छू रहा है. गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के थाली में पोषक आहार की कमी हो गई है. लोगों के भोजन के थालियों से हरी सब्जियों की वेरायटी घट गई है. बाजार में सब्जी महंगी होने के कारण आम लोग अब किलो के जगह पाव में सब्जी खरीदने को मजबूर हैं. खूंटी में सब्जियों में गोभी 80/-, फ्रेंचबीन 80/-, टमाटर 80/-, शिमला मिर्च 160/-, मिर्चा 200/-, करैला 40/-, बैंगन 50/-, लौकी 40/-, परवल 40/-, धनिया पत्ता 150/-, नेनुआ 40/-, गाजर 60/-, पालक 60/-, भांजी 40/-, मूली 30/- अदरक 120/-, खीरा 30/-, पेचकी 50/- भिंडी 60/- प्याज 60/- प्रति किलो बिक्री हो रही है. 

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू

सब्जी दुकानदार जानकी देवी ने बताया कि सब्जी की महंगाई के कारण हम किसानों से भी सब्जी कम खरीद रहे हैं. यहां एक पाव आधा किलो करके बिक्री कर रहे हैं. लोग आम लोग इससे ज्यादा सब्जी खरीद ही नहीं रहे हैं. नया आलू का दाम 50 रुपए प्रति किलो, प्याज 60 रुपये और बीन 120 रुपए किलो हो गया है. 

ये भी पढ़ें: आगामी चुनाव के लिए JLKM ने जारी की चौथी लिस्ट, 25 और प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

दुकानदार हरिमोहन साहू ने बताया कि इससे कुछ दिन पहले सब्जियों का और भी अधिक रेट था, लेकिन अभी भी काम नहीं है. सब्जियों में गोभी 80/-, फ्रेंचबीन 80/-, टमाटर 80/-, शिमला मिर्च 160/-, मिर्चा 200/-,करैला 40/-, बैंगन 50/-, लौकी 40/-, परवल 40/-, धनिया पत्ता 150/-, नेनुआ 40/-, गाजर 60/-, पालक 60/-, भांजी 40/-, मूली 30/- अदरक 120/-, खीरा 30/-, पेचकी 50/- भिंडी 60/- प्याज 60/- प्रति किलो बिक्री हो रही है. 

इनपुट - ब्रजेश कुमार

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news