Lakhisarai Gang Rape Case: बिहार के लखीसराय में गैंगरेप मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को पकड़ा है. वहीं, बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
Lakhisarai Gang Rape: लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप मामले में पुलिस के हाथ खाली है. बड़हिया थानाध्यक्ष के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब तक एक आरोपी को पटना जिले के पचमहला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं?
घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है. पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है. इसके साथ ही पुलिस की सुस्ती पर स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि समय पर कार्रवाई न होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है.
एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार किया है. साथ ही एक मोबाइल को भी जब्त किया गया है. बाकी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिया है कि मामले की जांच तेज की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:Bihar by-Election Result 2024 Live: वोट की गिनती के बीच हर प्रत्याशी बेचैन! क्या प्रशांत किशोर बन रहे वजह?
बता दें कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सत्यम कुमार, साहिल उर्फ राम सोहन, छोटू कुमार और भरत कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि, पीड़िता के सामने ना आने से जांच में मुश्किलें आ रही हैं. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही हैं.
रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर
यह भी पढ़ें:'खेसारी लाल यादव गाल काटवा जीजा', शिल्पी राज का खुला ऐलान!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!