Motihari News: अब भारत-नेपाल का रक्सौल बॉर्डर सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलेगा. यह पहल बिरंगज चैंबर ऑफ कॉमर्स और भारतीय राजदूतावास के सहयोग से संभव हो पाया है.
Trending Photos
Motihari News: भारत नेपाल का रक्सौल बॉर्डर अब सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलेगा. यह मुश्किल काम बिरंगज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पहल और भारतीय राजदूतावास के सहयोग से संभव हो पाया है. भारत-नेपाल के बीच रक्सौल बॉर्डर पहले सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता था. भारत-नेपाल दोनों देशों के बीच यात्रा के दौरान कई बार यात्रियों का ट्रेन लेट या गाड़ी खराब हो जाने के दौरान बॉर्डर बंद हो जाता था. तब बॉर्डर खुलने के इंतजार में पूरी रात यात्रियों को बॉर्डर पर रुकना पड़ता था. खासकर पटना से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और दिल्ली से आने वाली सद्भवना एक्सप्रेस से आने वाले नेपाल के यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. बॉर्डर तक आते-आते बॉर्डर बंद हो जाता था. इस समस्या के निदान के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स बिरंगज ने दो माह पूर्व नेपाल कस्टम और भारतीय कांसुलेट जनरल से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: CM ने बिहार विधानसभा अतिथिशाला का किया उद्घाटन, डबल इंजन का दिखा विकास : विजय सिन्हा
चैंम्बर ऑफ कॉमर्स के पहल पर दो माह पूर्व बिरंगज कस्टम ने बिरंगज कस्टम का समय सीमा 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बॉर्डर खोलने का सहमति प्रदान कर दिया. नेपाल के यात्रियों के समस्या से भारतीय राजदुतावास ने गृह मंत्रालय और भारतीय कस्टम के उच्च अधिकारी से अवगत कराया. बॉर्डर खोलने का समय सीमा नेपाल कस्टम की तरह सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक करने का आग्रह किया. जिसके परिणामस्वरूप भारतीय कस्टम विभाग ने रक्सौल बॉर्डर को खोलने का समय सीमा सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक खोलने का पत्र जारी कर दिया है.
इस आदेश के बाद दोनों देशों नागरिकों के बीच काफी खुशी का माहौल है. नेपाल मामलों के जानकार सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने इसे कस्टम का स्वागत योग्य कदम बताया है. इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी.
ये भी पढ़ें: आंखों से नींद उड़ी...बन गए बेबसी वाले हालत, आशियाना जला, खाक हो गया शादी का सामान
नेपाल के उद्योगपति सह भारत नेपाल मंत्री संघ के अध्यक्ष अशोक वैध ने कहा कि ये काफी सराहनीय कदम है. इस फैसले से दोनों देशों के बीच बेटी रोटी के संबंध मजबूत होंगे साथ ही आयात निर्यात बढ़ेगा. दोनों देशों के बीच ट्रेड व्यापार काफी मजबूत होगा. अर्थव्यवस्था सुधरेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा.
इनपुट - पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!