Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में एक 100 साल पुराने एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
Trending Photos
Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां समस्तीपुर के पूसा रोड स्थित वैनी थाना क्षेत्र में एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कुल तीन मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया है. जख्मी तानों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतक मजदूर का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बॉयलर फटने की घटना के बाद फैक्ट्री के आसपास अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: आंखों से नींद उड़ी...बन गए बेबसी वाले हालत, आशियाना जला, खाक हो गया शादी का सामान
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हालांकि, सभी मजदूर आसपास के जिले का बताया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद से फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े सभी लोग फरार हो गए है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
100 साल पुराना है फैक्ट्री
वहीं, स्थानीय लोगों का बताना है कि लगभग 100 वर्षों से अधिक पुराना फैक्ट्री है, जहां एल्युमिनियम के बर्तन और सामान बनाए जा रहे थे. आज दोपहर जोरदार आवाज से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया उत्पन्न हो गया था.
घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधक फरार
स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद एल्यूमीनियम फैक्ट्री प्रबंधक फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें: CM ने बिहार विधानसभा अतिथिशाला का किया उद्घाटन, डबल इंजन का दिखा विकास : विजय सिन्हा
हिट होने से फटा बॉयलर
वहीं, इस घटना को लेकर सदर एसडीओ दिलीप कुमार सिंह का बताना है कि एल्यूमीनियम की फैक्ट्री थी, जहां मजदूर काम कर रहे थे. बॉयलर हिट हो जाने की वजह से फट गया है, जिसमें एक की मौत घटना के समय ही हो गई. वहीं, तीन अन्य मजदूर घायल है जिसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस को फैक्ट्री प्रबंधन का कोई लोग घटनास्थल पर नहीं मिला है.
इनपुट - संजीव नैपुरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!