Lakhisarai News: लखीसराय में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिरा ट्रांसफॉर्मर, 8 जख्मी, 2 की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650447

Lakhisarai News: लखीसराय में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिरा ट्रांसफॉर्मर, 8 जख्मी, 2 की हालत गंभीर

Lakhisarai News: इस घटना में ट्रैक्टर में सवार 7 महिला व एक पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों में वीणा देवी, रानी देवी, अंजलि कुमारी, वंदना देवी, प्रियंका देवी, रेणु देवी, ऋषभ सिंह, प्रीति कुमारी शामिल हैं.

लखीसराय पुलिस

Lakhisarai Accident: बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां बड़हिया थाना क्षेत्र के बाईपास मोड़ के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली पर बिजली का ट्रांसफार्मर गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. ट्रॉली में ट्रांसफॉर्मर गिरने से उसमें सवार एक पुरुष सहित 8 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. सभी घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग इंदुपुर निवासी गौतम कुमार के बेटे का मुंडन कराकर बड़हिया के निमिया तलाब स्थित मोहनगरी स्थान से वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक ट्रांसफार्मर ट्रैक्टर की ट्रॉली पर गिर गया.

ट्रैक्टर में सवार 7 महिला व एक पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अनिल ठाकुर व स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा सभी महिला का प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में पुलिसिया इकबाल पर सवाल, एक साल पहले की थी शिकायत,पुलिस ने ध्यान नहीं दिया

ग्रामीणों में बिजली विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त है. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़हिया थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी लिए और सभी मरीजों को पटना भेजने में मदद की. घायलों में वीणा देवी, रानी देवी, अंजलि कुमारी, वंदना देवी, प्रियंका देवी, रेणु देवी, ऋषभ सिंह, प्रीति कुमारी शामिल हैं.

रिपोर्ट- राज किशोर मधुकर

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news